लालू एंड फैमिली की चिंता छोड बिहार के विकास की चिंता करें सुशील मोदी-दानिश

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना 01  जुलाई : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ0 दानिश रिजवान ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनकी राजनीति लालू प्रसाद यादव के परिवार के इर्द-गिर्द ही घूमती है| लालू प्रसाद एवं उनके परिवार का नाम अगर वह नहीं जपते तो बिहार की राजनीति में दोबारा उन्हें उप मुख्यमंत्री का पद हासिल नहीं होता। उन्होंने कहा कि मोदी जी की राजनीति अगर बिहार के विकास के लिए होता तो वह सुबह से लेकर शाम तक किसी एक परिवार को बेवजह निशाना बनाने की बजाय विकास के मुद्दे पर चर्चा करतें| उन्होंने कहा कि मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि सुशील कुमार मोदी की राजनैतिक रोटी सिर्फ और सिर्फ लालू प्रसाद और उनके परिवार के नाम लेने के कारण बची हुई है| इसके अलावा उनके अंदर किसी भी प्रकार की कोई क्वालिटी नहीं है|

डॉ दानिश ने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने यह शपथ लिया था कि मैं किसी भेदभाव के बगैर प्रदेश की विकास और हित के लिए काम करूंगा| लेकिन आज उनकी कार्यशैली पूरी तरह शपथ के विपरीत है जिसे जनता भलीभांति समझ रही है| आज वह प्रदेश के लिए नहीं बल्कि पूरी तरह लालू परिवार को झूठे तौर पर बदनाम और बर्बाद करने के लिए काम कर रहे हैं|

 

डॉ दानिश रिजवान ने कहा कि केंद्र और राज्य में जब दोनों जगह एक ही दल की सरकार चल रही है| ऐसे में लालू और उनके परिवारों से जुड़े मामलों को लेकर कानून अपना काम करे इसमें परेशानी किसी को कहां हो रही है| लेकिन बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के द्वारा लालू और लालू के पीछे अपने आप को राजनीति में बनाए रखने के लिए हाथ धो कर पड़ जाना इसे मैं कहीं से उचित नहीं मानता उन्हें बिहार के विकास पर ध्यान देने की आवश्यकता है | नहीं तो आने वाले समय में बिहार की जनता उन्हें फिर से दोबारा मौका नहीं देने वाली |

हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने साफ तौर पर कहा कि आज जिस तरह से बिहार की जनता के बीच तेजस्वी यादव का कद बढ़ा है उसे देखते हुए हम सभी ने बिहार का अगला मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को घोषित कर रखा है और यह तय है कि तेजस्वी यादव के हाथों ही बिहार का विकास होगा| तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता से घबराए सुशील मोदी उन्हें घेरने की असफल कोशिश में जुटे हैं| 


Create Account



Log In Your Account