BJP की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 2024 के लिए तय होगी रणनीति

रिपोर्ट: इंद्रमोहन पाण्डेय

नई दिल्ली : भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद मार्ग स्थित पटेल चौक से लेकर नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद् के कन्वेंशन सेंटर तक रोड शो किया. एक किलोमीटर तक हुए इस रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग सड़क पर जगह-जगह बीजेपी के झंडे, पोस्टर और बैनर लेकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया|  कई स्थानों पर ढोल और नगाड़ों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया. लोगों ने प्रधानमंत्री पर फूल भी बरसाए. कार्यकारिणी स्थल पहुंचने पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया.

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक सोमवार को राजधानी स्थित नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद के कन्वेंशन सेंटर में शुरु हो गई. बैठक स्थल तक पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पटेल चौक से लेकर एनडीएमसी कनवेंशन सेंटर तक करीब एक किलोमीटर लंबा एक रोड शो किया. 

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे और समापन अगले दिन पीएम मोदी के उद्बोधन से होगा. पीएम मोदी और नड्डा सहित अन्य नेताओं ने दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत की. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के कार्यकाल को विस्तार मिल सकता है. हालांकि आधिकारिक तौर पर पार्टी की ओर से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है. इस दो दिवसीय बैठक में विधानसभा एवं आम चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. बैठक में राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नड्डा का तीन साल का कार्यकाल इस महीने समाप्त हो रहा है. वह 2024 के लोकसभा चुनाव तक पार्टी का नेतृत्व कर सकते हैं.

 


Create Account



Log In Your Account