इंजन में आई खराबी के कारण जापान ने अपने नए H3 रॉकेट को विस्फोट करके उड़ाया

रिपोर्ट: शिलनिधि

जापान की अंतरिक्ष एजेंसी जाक्सा द्वारा नया H3 रॉकेट को सात मार्च को लॉन्च किया गया. लेकिन वह अपनी पहली ही उड़ान में फेल हो गया. रॉकेट के सेकेंड स्टेज में उसकी इंजन में खराबी के कारण वह रास्ता भटक गया जिसके बाद आनन-फानन में अंतरिक्ष एजेंसी जाक्सा ने रॉकेट को हवा में विस्फोट करके उड़ा दिया.

गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में भी जापान की इस अंतरिक्ष एजेंसी को उस समय तगड़ा झटका लगा, जब एक छोटा एप्सिलॉन सीरीज का सॉलिड फ्यूल्ड रॉकेट फेल हो गया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंजन को तैयार करने में देरी की वजह से H3 की लॉन्चिंग दो साल की देरी से हुई है. फरवरी में रॉकेट को लॉन्च करने का प्रयास किया गया था लेकिन मेन इंजन में खराबी के बाद उसे टाल दिया गया था.

जापान की अंतरिक्ष एजेंसी जाक्सा के इस नए रॉकेट में एक एडवांस्ड लैंड ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट भी था जो कि मुख्य रूप से आपदा प्रतिक्रिया और मानचित्र बनाने, पृथ्वी अवलोकन और डेटा संग्रह के साथ काम करता. इसके अलावा सैटेलाइट में रक्षा मंत्रालय की ओर सैन्य गतिविधियों की निगरानी के लिए इन्फ्रारेड सेंसर भी लगाया गया था.

रॉकेट को दक्षिणी जापान के तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र लॉन्च किया गया था. लॉन्चिंग के बाद आसपास के लोगों ने पहले तो खुशी जताई, लेकिन जब उन्हें पता चला कि रॉकेट को ब्लास्ट करके उड़ा दिया गया है तो वे निराश हो गये. जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी ने कहा है कि रॉकेट ने अपने पहले चरण के उड़ान को सफलता पूर्व हासिल किया लेकिन दूसरे स्टेज में रॉकेट में खराबी आ गई जिसको देखते हुए जाक्सा को विस्फोट करने का कमांड भेजा गया. क्योंकि मिशन को कम्प्लीट के लिए कोई उम्मीद नहीं बची थी. एजेंसी ने कहा है कि अधिकारी इस बात की जांच में लगे हैं आखिरी रॉकेट के इंजन में खराबी कैसे आई.

 

 


Create Account



Log In Your Account