NEET की परीक्षा में तहसीन शम्स ने मुजफ्फरपुर का नाम किया रोशन

रिपोर्ट: निरंजन कुमार

मुजफ्फरपुर : बचपन से डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले तहसीन शम्स ने 'NEET' परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर अपने सपने को साकार करने का रास्ता साफ कर लिया है.

तहसीन शम्स ने अपनी दृढ़-इच्छाशक्ति, कठिन परिश्रम एवं आत्मविश्वास की बदौलत 720 में से 676 अंक हासिल कर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का नाम रोशन किया है| परीक्षा परिणाम आने के बाद उन्हें परिजनों एवं रिश्तेदारों से लगातार बधाइयां मिल रही है| वहीं परिवार में काफी ख़ुशी का माहौल है| 

तहसीन शम्स के पिता शम्स तबरेज़ पत्रकार हैं और दैनिक राष्ट्रीय सहारा के मुजफ्फरपुर जिले के मुख्य ब्यूरो हैं.पूरा परिवार पिता, माता, दादा, दादी और घर में सभी बहुत खुश हैं और अल्लाह के शुक्रगुजार हैं, तहसीन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया है. उनका मानना है कि कड़ी मेहनत, माता-पिता की दुआ और शिक्षकों का अच्छा मार्गदर्शन ही सफलता का मूलमंत्र है।

ख्वात खल्क ट्रस्ट इंडिया के महासचिव डॉ. शहाबुद्दीन साकिब, उपाध्यक्ष रिजवानुल हक कासमी, मुहम्मद साकिब सहित अन्य पत्रकार समुदाय ने इस उपलब्धि पर न केवल प्रसन्नता व्यक्त की है, बल्कि उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है.


Create Account



Log In Your Account