अमेरिकी राष्ट्रपति की मेजबानी के मुरीद हुए PM मोदी, शानदार स्वागत के लिए किया शुक्रिया अदा

रिपोर्ट: किरन पाण्डेय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका में शानदार स्वागत किया गया| अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन को शानदार स्वागत के लिए प्रधानमंत्री ने शुक्रिया अदा किया है| पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे  नरेंद्र मोदी के व्हाइट हाउस पहुंचने से लेकर जो बाइडेन और जिल बाइडेन को उपहार देने तक के दृश्य शामिल हैं.

वीडियो में यह स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि पीएम मोदी के व्हाइट हाउस पहुंचते ही अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए व्हाइट हाउस से बाहर निकलकर उनसे हाथ मिलाते हैं| दोनों एक दूसरे का अभिवादन स्वीकार करते हैं. इसके बाद पीएम मोदी व्हाइट हाउस में आयोजित एक डांस कार्यक्रम में भी शामिल हुए|

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को उपहार स्वरूप सोने का सिक्का जबकि  उनकी पत्नी जिल को ग्रीन डायमंड, घी, तिल, चावल, नमक गिफ्ट किया. वहीं, जो बाइडेन और जिल बाइडेन ने पीएम मोदी को विंटेज कैमरा, प्राचीन अमेरिकी किताब तोहफे में दिए.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल के साथ राजकीय डिनर करने के बाद प्रधानमंत्री अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी बाइडेन के साथ द्विपक्षीय मीटिंग भी करेंगे. इस दौरान दोनों नेताओं के कई कई मुद्दों पर बातचीत होगी. प्रधानमंत्री 24 जून तक अमेरिका में रहेंगे. इसके बाद वो अमेरिका से मिस्र के लिए रवाना होंगे|

 


Create Account



Log In Your Account