COFFED द्वारा 10 जुलाई को मछुआरा दिवस समारोह का होगा भव्य आयोजन : ऋषिकेश कश्यप

रिपोर्ट: सिद्धार्थ पाण्डेय

पटना : बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ (COFFED) की 73वीं वार्षिक आम सभा इस वर्ष 10 जुलाई को मछुआरा दिवस समारोह के रूप में मनाई जाएगी। इस समारोह में राज्य के मत्स्यजीवी सहकारी संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष, मंत्री एवं सदस्यगण भाग लेंगे।

मछुआरा दिवस समारोह के संदर्भ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए संघ के प्रबंध निदेशक ऋषिकेश कश्यप ने 10 जुलाई को आयोजित होनेवाले कार्यक्रम के रुपरेखा की विस्तृत जानकारी दी| उन्होंने बताया कि मछुआरा दिवस समारोह के उद्घाटनकर्ता केन्द्रीय मंत्री बनवारी लाल वर्मा, राज्यमंत्री, सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार होंगे। वहीं सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे।

श्री कश्यप ने कहा कि बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ राज्य के दो करोड़ मछुआरों से जुड़ी संगठन है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रयाग सहनी समारोह की अध्यक्षता करेंगे। समारोह में आये अतिथियों का स्वागत एवं मंच का संचालन ऋषिकेश कश्यप करेंगे। अतिथियों के धन्यवाद ज्ञापन की जिम्मेदारी काॅफ्फेड के निदेशक अजेन्द्र कुमार एवं विशाल कुमार को सौंपी गई है।

ऋषिकेश कश्यप ने कहा कि मछुआरा दिवस समारोह में राज्य के कोने-कोने से बड़ी तादाद में आये मछुआरों ने संगठित एवं एकजुट होकर अपनी मांगों  के समर्थन में आवाज बुलंद करने के साथ ही प्रदेश के विकास का संकल्प लेंगे। मछुआरों की सरकार से मांग है कि पंचायत स्तर पर मत्स्यजीवी सहकारी समिति का गठन न किया जाए। मछुआरों के आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षिक विकास हेतु योजनाओं का अनुपालन काॅफ्फेड के माध्यम से कराने की मांग की जाएगी ताकि ‘सहकार से समृद्धि‘ के संकल्प को साकार किया जा सके।

इस अवसर पर निदेशकगण् कुमार शुभम, सानिध्य राज, अभिलाष कुमार, मदन कुमार, ब्रजेन्द्र नाथ सिन्हा, कालू कुमार एवं जय शंकर उपस्थित थे।


Create Account



Log In Your Account