बिहार में अपराधियों की सरकार, कोई सुरक्षित नहीं - प्रभाकर मिश्र

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता  प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि महागठबंधन सरकार जनता की नहीं, अपराधियों की सरकार है, इसलिए कोर्ट परिसर में भी हत्याएं हो रही  हैं और जहाँ-तहाँ पुलिस पर हमले, अपहरण और बैंक लूट की घटनाएँ हो रही हैं।

श्री मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध अनुसंधान ब्यूरो की ताजा रिपोर्ट के अनुसार  पुलिस पर हमले के मामले में बिहार नंबर एक पर और 2022 में 2930 हत्याओं के साथ नंबर 2 पर आ गया है। इसकी जिम्मेदारी नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब अपराधी और माफिया गिरोह ही राजद-जदयू की पोलिटिकल फंडिंग कर रहे हैं, वे ही सरकार चला रहे हैं, तब उन पर कानून का शिकंजा कसेगा कौन ?

श्री मिश्र ने कहा कि शुक्रवार को दानापुर कोर्ट परिसर में पुलिस के सामने दिनदहाड़े गोली मार कर कैदी की हत्या कर दी गयी। जब कोर्ट परिसर भी सुरक्षित जगह नहीं है, तब सड़क, स्कूल, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जिंदगी कितनी सुरक्षित रह गई है? उन्होंने कहा कि  महागठबंधन सरकार में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है। मसौढ़ी में कोचिंग जा रही छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई, पूर्वी चंपारण के मेहसी थाना क्षेत्र के ओझिलपुर गांव में गुरुवार की रात बथान में सोए किसान नागेंद्र सहनी की गोली व चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

श्री प्रभाकर मिश्र ने कहा कि अपराधियों का दुस्साहस चरम पर और पुलिस का मनोबल हद तक टूटा हुआ है, इसलिए कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्नस्त है। इस सरकार से मुक्ति के बिना बिहार का कल्याण संभव नहीं है। 


Create Account



Log In Your Account