मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज किशनगंज की पांचवी यात्रा पर

रिपोर्ट: रमेश पण्डे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार दोपहर करीब 12 बजे किशनगंज आएंगे। मुख्यमंत्री की जिले में यह पांचवीं यात्रा है। यहां वे पोठिया के अर्राबाड़ी स्थित डॉ. कलाम कृषि कॉलेज में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 

साथ ही दिवंगत सांसद मौलाना असरारुल हक कासमी के ताराबाड़ी पंचायत के कांटा टप्पू स्थित आवास पर जाकर शोक संतप्त परिवारों से भी मिलेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर मंगलवार को आईजी, डीआईजी ने भी कॉलेज परिसर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कृषि कॉलेज परिसर में कार्यक्रम के अलावा उनकी सभा नहीं होगी। 

कृषि कॉलेज पहुंचने पर मुख्यमंत्री नवनिर्मित प्रशासनिक भवन व ऑडिटोरियम का उदघाटन करेंगे। इसके अलावा ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज के विस्तार संबंधी रोड मैप के प्रस्तुतीकरण में भी भाग लेंगे। संभव है कि इसी दिन मुख्यमंत्री कृषि कॉलेज में चल रहे मत्स्य कॉलेज का विधिवत उदघाटन भी करेंगे। 

बतातें चले कि पोठिया के अर्राबाड़ी स्थित डॉ. कलाम कृषि कॉलेज मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। इसको लेकर मुख्यमंत्री पूर्व में भी दौरा कर चुके हैं। इस कॉलेज में एक साथ कृषि व मत्स्य की पढ़ाई होना इस जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इसके अलावा इसमें रेशम अनुसंधान संस्थान भी खोलने की योजना है। इसके लिए कैबिनेट से स्वीकृति भी मिल चुकी है।

 


Create Account



Log In Your Account