देश से खानदान की राजनीति खत्म करेगी असली देशी पार्टी : ललन यादव

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना : असली देशी पार्टी के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने फीता काटकर किया। क़िदवईपुरी के कृष्णा नगर स्थित रोड न0 -22 में उद्घाटित असली देशी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं एवं समर्थकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। 


पार्टी प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि खानदान की राजनीति इस देश और भारतीय लोकतंत्र के लिए आज सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि राजनीति समाज सेवा के लिए है। लेकिन आज के दौर में कई ऐसी राजनैतिक पार्टियां है जो परिवार लिमिटेड हो चुकी है और राजनीति को धन अर्जित करने का एक जरिया मात्र मानकर अपनी रणनीति और विचारधारा समय-समय पर परिवर्तित करती रहती है। ऐसी पार्टियों के नेता समाज और देश हित को दरकिनार कर सिर्फ अपने परिवार के विकास के एजेंडे पर काम कर रहे हैं। यह राष्ट्र, राजनीति और भारतीय लोकतंत्र के लिए घातक है।

ललन यादव ने कहा कि खानदान की राजनीति को  इस देश और प्रदेश से खात्मा करने के लिए ही असली देशी पार्टी का गठन हुआ है ताकि भारतीय लोकतंत्र की सूचिता कायम रहे।


उद्घाटन के मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश प्रसाद वर्मा, प्रधान महासचिव पृथ्वी कुशवाहा, पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ई0 श्याम नारायण कुशवाहा, युवा अध्यक्ष राजू नारायण पाठक, राष्ट्रीय सचिव अनिल यादव सहित पार्टी के कई बड़े नेता तथा काफी तादाद में पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थें। 


Create Account



Log In Your Account