व्यवसायी और भाजपा नेता के सुपुत्र की बेख़ौफ़ अपराधी ने गोली मारकर की हत्या

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

बिहार के वैशाली जिले में भाजपा नेता और कारोबारी गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की दिनदहाड़े गोली मारकर की गयी हत्या के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है| दिनदहाड़े हुई इस हत्या की वारदात ने नीतीश सरकार के सुशासन पर सवालिया निशान लगा दिया है| एकतरफ सतापक्ष के नेताओं ने एक बार फिर बिहार में कानून एवं सुशासन का राज कायम होने का राग अलापने में जुट गये हैं वही विपक्षी दल के नेताओं ने राज्य सरकार पर जमकर प्रहार किया है|

खान एवं भूतत्व मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा है कि अपराधी कोई भी हो उन्हें सजा जरूर मिलेगी| उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया है यह चिंताजनक है लेकिन अपराधी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा| राज्य में कानून का राज है और अपराधियों को संरक्षण देने वाले लोग मुगालते में नहीं रहे कि वह वह बच जाएंगे|

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजेश कुमार सिंह और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सिद्धनाथ राय ने इस घटना की घोर भर्त्सना करते हुए कहा है कि जिस सुशासन के लिए नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने कमान सौपी थी अब वह पूरी तरह धराशायी हो चुका है| उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज और नीतीश कुमार का सुशासन अब कागजों और उनके बयानों तक सिमटकर ही रह गया है| बिहार सरकार अपराधियों के आगे घुटने टेक चुकी है जहाँ आये दिन लूट, हत्या, रंगदारी, बलात्कार जैसी घटनाओं को बेख़ौफ़ अपराधी अंजाम दे रहे हैं|

वही बीजेपी प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने हत्या के इस वारदात को दुखद बताते हुए कहा है कि अपराधी ने जिस तरह से हिम्मत किया है निश्चित तौर पर यह सोचने वाली बात है| लेकिन अपराधी कोई भी और कितना ही बड़ा क्यों न हो उसे बख्शा नहीं जाएगा|

रालोसपा प्रवक्ता सत्येंद्र भट्ट ने कहा है कि जब इस राज में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता नहीं सुरक्षित हैं तो आप खुद अनुमान लगाइए कि किस तरह का जंगलराज बिहार में आ गया उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार से बिहार संभलने वाला नहीं है| उन्होंने कहा कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि दिनदहाड़े ak-47  से हत्या की घटना को अंजाम देने लगे हैं| बावजूद इसके सत्ताधारी दल के नेता यह बताने में जुटे हैं बिहार में सुशासन का राज है| अब जनता इसका जबाब देगी|

राजद विधायक सुदय यादव ने कहा है कि अब मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए कि किस तरह का राज बिहार में है? उन्होंने कहा कि बीजेपी के विधायक भी इस बात को बखूबी महसूस कर रहे हैं और अब मुख्यमंत्री को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है| सरकार की साख पूरी तरह खत्म हो गयी है| अब बिहार को सम्भालना उनके बूते की बाहर का चीज है|

गौरतलब है कि घटना हाजीपुर के पासवान चौक के पास की है। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावार मौके से भाग गया। स्थानीय लोग गुंजन को तुरंत सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फायरिंग में गुंजन की कार का ड्राइवर भी घायल हो गया। उसकी हालत गंभीर है। मिली जानकारी के मुताबिक, गुंजन गुरुवार को हाजीपुर स्थित कार्टून फैक्ट्री गए थे। दोपहर करीब 1 बजे पासवान चौक के पास जैसे ही वह अपनी फैक्ट्री के गेट पर कार से उतरे, पहले से घात लगाकर बैठे हमलावर ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस ने बताया कि गुंजन को तीन गोली लगी। वह तुरंत जमीन पर गिर पड़े। वहीं, फायरिंग में एक गोली ड्राइवर को लगी है।


Create Account



Log In Your Account