अरे! ये कर दिया संजय मंजरेकर ने ट्‌वीटर पर उड़ा दिया सचिन तेंदुलकर का मजाक

रिपोर्ट: ramesh pandey

र्व भारतीय क्रिकेटर संजय मंजरेकर ने ट्‌वीटर पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का मजाक उठाया. उन्होंने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वे पूर्व क्रिकेटर प्रशांत वैद्य के साथ नजर आ रहे हैं. मंजरेकर ने लिखा है - 90 के दशक में हम अपने बायशेप्स को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. फोटो सचिन तेंदुलकर ने खिंची है इसलिए सेंटर में नहीं है. कारण यह है कि वे बैटिंग में ही अच्छे हैं उनकी फोटोग्राफी कुछ खास नहीं है. मंजरेकर के इस ट्‌वीट पर कई लोगों ने उन्हें खरी-खरी सुनायी और कहा कि सचिन बिलकुल परफेक्ट थे. उन्होंने वैद्य को सेंटर में रखा है क्योंकि आप तो हमेशा साइड रोल में ही रहे हैं. वहीं कई लोगों ने इस पिक्चर को शानदार बताया है. गौरतलब है कि संजय मंजरेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं अभी वे एक अच्छे कमेंटेटर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं. पिछले दिनों उनका सानिया मिर्जा के साथ ट्‌वीटर वार चला था, जिसके कारण वे चर्चा में आ गये थे.


Create Account



Log In Your Account