एशियाई विकास बैंक ने भारत के जीडीपी ग्रोथ के 7.3 फीसद को बरकरार रखा

रिपोर्ट: सभार

एशियाई विकास बैंक ने चालू वित्त वर्ष में भारत के जीडीपी ग्रोथ के 7.3 फीसद रहने के अपने अनुमान को बरकरार रखा है। वहीं एडीबी ने अगले वित्त वर्ष के लिए जीडीपी ग्रोथ के 7.6 फीसद रहने का अनुमान लगाया है।

एडीबी ने अपने एशियाई विकास बैंक आउटलुक सप्लीमेंट में कहा कि भारत के निर्यात में फिर से उछाल और उच्च औद्योगिक एवं कृषि उत्पादन के दम पर विकास की गति को बनाए रखा है। एडीबी ने कहा, "31 मार्च 2019 को खत्म होने वाले वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.1 फीसद रही जो उसी वित्तवर्ष की पहली तिमाही में 8.2 प्रतिशत थी। इस प्रकार पहली छमाही में वृद्धि दर 7.6 फीसद रही।" 

जीडीपी में यह सुस्ती मुख्य रुप से कमजोर खाद्य कीमतों, घटती ग्रामीण मांग, कच्चे तेल की ऊंची कीमतों ने ट्रेड पर नकारात्मक असर दिखाया है और कच्चे माल की लागत बढ़ने का भी इस पर असर पड़ा है। एडीबी ने अपने सप्लीमेंट में कहा, "हालांकि, कुछ नकारात्मक जोखिमों के बावजूद वित्त वर्ष 2018-19 के लिए ग्रोथ अनुमान को 7.3 फीसद और वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 7.6 फीसद पर बरकरार रखा गया है।"

 


Create Account



Log In Your Account