वर्ल्ड बैंक देगा कर्ज, झारखंड को मिलेगे 147 लियन डॉलर

रिपोर्ट: प्रीतम दुबे

 वर्ल्ड बैंक झारखंड के शहरों में होनेवाले विकास कार्यों के लिए 147 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 10.5 अरब रुपये) लोन के रूप में देगा. वर्ल्ड बैंक के बोर्ड ने सोमवार को लोन देने की स्वीकृति प्रदान कर दी. इस लोन की सहायता से झारखंड के विकास को रफ्तार मिलेगी. लोन की राशि में झारखंड सरकार 63 मिलियन अमेरिकी डॉलर का शेयर देकर कुल 210 मिलियन अमेरिकी डॉलर का प्रोजेक्ट जमीन पर उतारेगी. इस राशि से झारखंड म्यूनिसिपल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत कार्य किये जायेंगे. राशि का उपयोग एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (एबीडी) के लिए किया जायेगा, जो कि विभिन्न नगर निकायों के लिए होगा.
गत 25 अक्तूबर को भारत सरकार, झारखंड सरकार और वर्ल्ड बैंक की टीम के बीच लोन और योजनाओं को लेकर नयी दिल्ली में समझौता किया गया था. मिलने वाली राशि का उपयोग नगर निकायों की जलापूर्ति, सड़क निर्माण और शहरों के क्षेत्र आधारित विकास (एबीडी) में किया जायेगा.
खूंटी शहरी जलापूर्ति परियोजना और धनबाद में दो स्मार्ट रोड के निर्माण के लिए पहले ही योजनाएं स्वीकृत कर दी गयी हैं. इन दोनों शहरों में परियोजनाओं पर 500 करोड़ रुपये खर्च किये जाने हैं. राज्य के शहरों की महत्वाकांक्षी योजनाओं को पूरा करने के लिए वर्ल्ड बैंक की ओर से लोन पर सहमति मिलने पर वर्ल्ड बैंक के भारत में कंट्री डायरेक्टर जुनैद कमल अहमद ने भारत सरकार में वित्त विभाग के अपर सचिव समीर के खरे और झारखंड के मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी को बधाई दी है.


Create Account



Log In Your Account