कार्तिक पूर्णिमा पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पदाधिकारियों को पटना DM का निर्देश

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

पटना :  जिलाधिकारी कुमार रवि ने कार्तिक पूर्णिमा, 2019 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को अहम निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मोटर वोट/नाव के अवैध परिचालन पर रोक लगायी जाय। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा दिनांक-12 नवम्बर, 2019 को मनाया जाएगा। इस अवसर पर गंगा नदी के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं एवं उनके परिवार तथा आम नागरिक लाखों की संख्या में गंगा नदी में स्थान करने आते है। ऐसी स्थिति में उनकी सुरक्षा तथा विधि-व्यवस्था की महता को देखते हुए मोटर वोट एवं अन्य वोट/नाव के अवैध परिचालन पर रोक लगाया जाय। 
जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन को निर्देश दिया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु एस0डी0आर0एफ0, घाटों पर तैराक एवं गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की जाय। उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर काफी अधिक संख्या में श्रद्धालुगण गंगा नदी के विभिन्न घाटों पर स्नान करने हेतु आते हैं। किसी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए एस0डी0आर0एफ0, सभी घाटों पर तैराक, गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति ससमय सुनिश्चित किया जाय। 

पटना डीएम ने जिलाधिकारी सारण, वैशाली एवं समस्तीपुर से अनुरोध किया कि कार्तिक पूर्णिमा-2019 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु गंगा नदी में नाव के परिचालन बंद रखा जाय। उन्होंने कहा कि गंगा का दूसरा किनारा आपके क्षेत्रान्तर्गत आता है। विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से आप अपने क्षेत्रान्तर्गत भी गंगा नदी में नावों की परिचालन पर पूर्ण रूप से बंद रखने की कार्रवाई की जाय, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।  कुमार रवि ने नगर आयुक्त, पटना नगर निगम को निर्देश दिया कि कार्तिक पूर्णिमा-2019 के अवसर पर गंगा नदी के महत्वपूर्ण घाटों पर बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर काफी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान हेतु आते हैं। कुछेक महत्वपूर्ण घाटों पर इनकी संख्या काफी अधिक होती है एवं स्नान के दौरान किसी के नदी में डूबने की संभावना बनी रहती है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंगा नदी स्थित महत्वूपर्ण घाटों पर नदी में बैरिकेडिंग किया जाना अति आवश्यक है। 
 जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, पटना नगर निगम को निर्देश दिया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रौशनी की व्यवस्था करना सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि गंगा नदी के विभिन्न महत्वपूर्ण घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था की जाय। साथ ही घाटों के अतिरिक्त उनके पहुंच पथों के साथ-साथ मुख्य पथों पर भी रौशनी पर्याप्त व्यवस्था की जाय। जिलाधिकारी ने जिला अग्निशाम पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अग्निशाम की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पटना सिटी, महेन्द्रु, जिला नियंत्रण कक्ष, कलेक्ट्रेट घाट, दीघा गेट नं0-93 घाट, दानापुर एवं अन्य अत्यधिक भीड़ वाले घाटों पर अपने स्तर से आकलन कर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय कर फायर ब्रिगेड की यूनिट की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही एक-एक यूनिट जिला नियंत्रण कक्ष, पटना एवं पटना सिटी नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। 


Create Account



Log In Your Account