सचिन ने बताया ऐसा फंडा, टीम इंडिया पहुंचेगी जीत की बुलंदियों पर

रिपोर्ट: साभारः

मुंबई। क्रिकेट विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में खेले गए ट्राई सीरीज में भारतीय टीम इस समय जूझती हुई नजर आ रही है। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हैं तो कई आउट ऑफ फॉर्म चल रहे है। विश्व कप से पहले जहां चोटिल खिलाडि़यों को वापसी करनी है, वहीं फॉर्म से जूझ रहे खिलाडि़यों को अपना प्रदर्शन सुधारना है। ऐसे वक्त में भारतीय टीम को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का साथ मिला है। सचिन ने टीम इंडिया के जीत का ऐसा फंडा बताया है, जिससे भारतीय टीम जीत की बुलंदियों पर पहुंच सकती है। सचिन ने टीम इंडिया के प्रसंशकों से अपील की है कि इस मुश्किल वक्त में दर्शकाें का प्यार भरा साथ टीम को नई बुलंदियों पर ले जा सकता है। सचिन का कहना है पहले मैं टीम के लिए मैदान में बल्लेबाजी करता था, लेकिन अब मैं मैदान के बाहर टीम के लिए बल्ला संभालता हूं। आपकी तरह हम सब टीम के लिए बल्लेबाजी करते हैं। किसी खिलाड़ी के लिए सबसे अहम होता है दर्शकों का सच्चा प्यार और समर्थन। इस मौके पर सचिन ने पूरे देशवासियों से अपील की कि वो भारतीय टीम का समर्थन करें तेंदुलकर ने प्रसंशको से अपील करते हुए कहा कि आप चाहते हैं कि टीम हर मैच जीते, लेकिन यह मुमकिन नहीं है। कई बार आपको हार स्वीकार करनी होती है और विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में यह सबक हो सकता है। टीम को कठिन दौर का भी सामना करना पड़ेगा और बाधाएं भी आएंगी। यदि ऐसे में आप सभी टीम के साथ रहेंगे तो खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। तेंदुलकर ने कहा कि आगामी विश्व कप उनके लिए नया अनुभव होगा, क्योंकि छह विश्व कप खेलने के बाद अब वह इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं। विश्व कप का ब्रांड अंबेस्डर बनने पर बोला कि विश्व कप का ब्रांड अंबेस्डर होना सम्मान की बात है और मुझे यह सम्मान दूसरी बार मिला है। पिछली बार मैं ब्रांड अंबेस्डर था और हमने विश्व कप खेला और मैं वाकई इसका हिस्सा था। इस बार मैं नहीं हूं और पहली बार नहीं खेल रहा हूं। यह अनुभव मेरे लिए नया है।


Create Account



Log In Your Account