धौनी और साक्षी ने नन्हीं परी का नाम \'जिबा\' रखा

रिपोर्ट: साभारः

गुडगांव : भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और उनकी पत्नी ने अपनी बेटी का नाम जिबा रखा है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह एक पारसी शब्द है जिसका अर्थ ब्यूटी होता है. विश्व कप क्रिकेट से केवल एक सप्ताह पहले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी ने शुक्रवार को एक नन्ही परी का तोहफा दिया. उनकी पत्नी साक्षी ने यहां एक निजी अस्पताल में लडकी को जन्म दिया. इस 33 वर्षीय क्रिकेटर की यह पहली संतान है. उनकी बेटी का यहां फोर्टिस अस्पताल में जन्म हुआ. चिकित्सकों के अनुसार बच्चे का वजन 3.7 किग्रा है. उल्लेखनीय है कि धौनी अभी आस्ट्रेलिया में विश्व कप की तैयारियों में जुटे हैं जहां टीम खिताब बचाने के लिये उतरेगी. साक्षी अमूमन विदेशी दौरों पर अपने पति के साथ जाती रही है लेकिन आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वह धोनी के साथ नहीं गयी थी. धौनी चार जुलाई 2010 को अपनी बचपन की मित्र साक्षी सिंह रावत से परिणय सूत्र में बंधे थे.


Create Account



Log In Your Account