भारतीय टीम बहुत खतरनाक : हेजलवुड

रिपोर्ट: साभारः

मेलबर्न : विश्व कप से पहले भारत के खराब फार्म के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना है कि गत चैम्पियन टीम काफी खतरनाक है और उसका बल्लेबाजी क्रम कभी भी फार्म में लौट सकता है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले अभ्यास मैच में भारत को 106 रन से हराया था. हेजलवुड ने यहां पत्रकारों से कहा , भारत के बल्लेबाज कभी भी फार्म में लौट सकते हैं. उनके पास काफी बेहतरीन खिलाड़ी हैं जिनका शानदार रिकार्ड है. भारतीय टीम काफी खतरनाक है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों में जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा के बावजूद हेजलवुड ने कहा कि उन्हें यकीन है कि इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को होने वाले पहले मैच में वह टीम का हिस्सा होंगे. उन्होंने कहा , मैं अपने प्रदर्शन से काफी संतुष्ट हूं. मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं और त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. जब तक मैं अच्छा खेल रहा हूं, टीम में मेरी जगह पक्की होगी.


Create Account



Log In Your Account