चुनाव आयोग की दो टूकः EVM से ही होंगे चुनाव

रिपोर्ट: सभार

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन हैक होने और बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने के बनते माहौल के बीच चुनाव आयोग ने साफ किया है कि 2019 के लोकसभा चुनाव ईवीएम से ही होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, 'मैं ये बात बिल्कुल पूरी तरह से साफ कर देना चाहता हूं कि हम बैलेट पेपर के युग में नहीं लौटने वाले हैं।'  गौरतलब है कि सोमवार को लंदन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हैकर सैयद शूजा ने दावा किया था कि साल 2014 के चुनावों ईवीएम से छेड़छाड़ की गई थी और इससे परिणामों पर फर्क पड़ा था। शूजा ने इस दौरान भाजपा के कुछ नेताओं का भी नाम लिया और कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ करने में पार्टी सबसे आगे है। 

शूजा ने इस दौरान कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं का भी नाम लिया और कहा कि ये लोग उनसे मिले थे। हालांकि हैकर ने साफ किया कि आम आदमी पार्टी के लोगों ने उनसे ये जानने के लिए मुलाकात की थी कि ईवीएम हैक हो सकती है या नहीं। इसके बाद देश में एक बार फिर से ईवीएम को लेकर संदेह पैदा होने लगा और कई पार्टियां मांग करने लगी कि चुनाव के लिए बैलेट पेपर का सहारा लिया जाए। मुख्य चुनाव आयुक्त ने इन्हीं लोगों को जवाब दिया है कि मतदान के लिए बैलेट पेपर की बजाए ईवीएम का ही इस्तेमाल होगा। 


Create Account



Log In Your Account