मोदी का गोरक्षकों पर बयान: RSS के एक नेता ने किया सपोर्ट, दूसरे ने बताया गलत

रिपोर्ट: ramesh pandey

नई दिल्ली. हाल ही में नरेंद्र मोदी ने ज्यादातर गोरक्षकों को फर्जी बताया था। इस मुद्दे पर आरएसएस ने दो बयान दिए हैं। एक में इस मुद्दे पर मोदी की पीठ थपथपाई गई है तो दूसरे में उन्हें गलत बताया है। आरएसएस के जनरल सेक्रेटरी भैयाजी जोशी ने सोमवार को मोदी के सपोर्ट में दिए बयान दिया, \"गोरक्षक समूहों की दलितों के खिलाफ हिंसा की हम निंदा करते हैं।\" वहीं स्पोक्सपर्सन मनमोहन वैद्य ने बाद में कहा, \"मोदी का ये कहना कि 80% गोरक्षक नकली हैं, इसे सही नहीं कहा जा सकता।\"सपोर्ट में क्या बोले जोशी... - सोमवार को जोशी के दिए बयान के मुताबिक, \"किसी एक सोशल ग्रुप का कानून अपने हाथ में लेकर दूसरे लोगों के गलत व्यवहार करना न केवल अन्याय है बल्कि इसे अमानवीय ही कहा जाना चाहिए।\" - \"दलितों के खिलाफ हुई हिंसा को कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। हम समाज के हर वर्ग से कहना चाहते हैं कि ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए जो भरोसे और सद्भाव को तोड़ना चाहते हैं।\" - जोशी ने ये भी कहा, \"हमारा मानना है कि कानून अपने हाथ में लेने वालों को एडमिनिस्ट्रेशन सजा देगा।\" - आरएसएस की ओर से इस बयान को मोदी के सपोर्ट में माना जा रहा था। मोदी के बयान को लेकर कुछ गोरक्षकों समूहों ने असहमति जताई थी। वैद्य के बदले सुर - अंग्रेजी अखबार \'द इंडियन एक्सप्रेस\' के मुताबिक वैद्य ने कहा, \"मोदी का ये कहना कि देश में 80% तक गोरक्षक नकली हैं। ये सही नहीं है।\" - \"आरएसएस हमेशा गोरक्षा को सपोर्ट करता है। लेकिन मोदी के 80% वाले बयान से किनारा किया जाना चाहिए। उन्होंने हैदराबाद में इसमें सुधार कर लिया। उन्होंने कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोग जो खुद को गोरक्षक बताते हैं, वे सही नहीं हैं।\" - मोदी ने शनिवार को टाउन हॉल के दौरान गोरक्षकों को लेकर एक डॉजियर तैयार करने को लेकर कहा था। - मोदी ने कहा था, \"70-80 फीसदी लोग ऐसी एक्टिविटीज में लगे हुए हैं जिनका समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। ऐसे लोगों का गोरक्षा से कोई लेना देना नहीं है।\" मोदी ने \'टाउन हॉल\' में गाय के मुद्दे पर क्या कहा था? -गाय के मुद्दे पर सीधी बात करते हुए मोदी ने कहा था- \'\'कभी-कभी गोरक्षा के नाम पर कुछ लोग दुकानें खोलकर बैठ जाते हैं। मुझे इतना गुस्सा आता है...। सचमुच के अगर वे गोसेवक हैं तो प्लास्टिक बंद करवा दें। गायें कत्ल से ज्यादा प्लास्टिक से मर रही हैं।\'\' नकली गोरक्षकों को मोदी ने फिर दी चेतावनी- ये हिंदुस्तान की एकता को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं... - मोदी ने 24 घंटे के अंदर हैदराबाद में दूसरी बार नकली गोरक्षकों पर निशाना साधा। - मोदी ने कहा, \'\'कुछ लोग समाज को तहस-नहस करने पर लगे हैं। वह हिंदुस्तान की एकता को तोड़ने पर लगे हैं।\'\' - \'\'कुछ मुट्ठीभर लोग गोरक्षा के नाम पर समाज में तनाव लाने की कोशिश कर रहे हैं।\'\' - \'\'किसान, कृषि और गांव के बचाने के लिए गोरक्षकों से सावधान हो जाएं।\'\' - \'\'गोरक्षा के निर्देश संविधान में दिए गए हैं। उस हिसाब से गोरक्षा करें।\'\' - \'\'गोरक्षा के लिए महात्मा गांधी ने कहा है और जो बात गांधी ने कही है वो कभी गलत नहीं हो सकती। \'\' - \'\'गांधी जी कहा करते थे कि बचपन में उनकी माता उन्हें दूध दिया करती थी लेकिन एक गाय जिंदगी भर दूध का जरिया बनती है।\'\'


Create Account



Log In Your Account