मुलायम बोले- अखिलेश शिवपाल से जलते हैं, मेरा बेटा न होता तो उसे कोई नहीं पूछता

रिपोर्ट: ramesh pandey

लखनऊ.समाजवादी पार्टी में खेमेबंदी शांत नहीं होते देख पार्टी चीफ मुलायम सिंह यादव ने बेटे और सीएम अखिलेश यादव को कड़ी फटकार लगाई। मुलायम ने यहां तक कह दिया कि अगर अखिलेश मेरा बेटा नहीं होता तो उन्हें कोई भी मंजूर नहीं करता। वे चाचा शिवपाल से जलते हैं। दरअसल, शनिवार को अखिलेश को दोबारा एसपी की प्रदेश यूनिट का प्रेसिडेंट बनाने को लेकर अखिलेश के समर्थकों ने मुलायम के घर के बाहर नारेबाजी की। यहां तक कि गेट के बाहर पुलिस कर्मियों से भी धक्का-मुक्की की। नाराज मुलायम ने कहा- यह तमाशा नहीं चलेगा... - मुलायम शनिवार को पार्टी वर्कर्स से काफी नाराज दिखे। उन्होंने डांटते हुए कहा- \"यह तमाशा नहीं चलेगा। 2014 में अखिलेश की सारी बातें मानी थी, लेकिन पार्टी 5 सीटें ही जीत पाई। शर्मिंदा किसने किया? मैंने या अखिलेश ने?\" - \"अखिलेश को दोबारा एसपी की प्रदेश यूनिट का प्रेसिडेंट नहीं बनाया जा सकता है।\" - \"मैंने पार्टी को खून से सींचा है। शिवपाल ने पार्टी के लिए काफी कुछ झेला और त्याग किया है।\" - \"अखिलेश और शिवपाल के रिश्ते पहले से ठीक नहीं हैं। अखिलेश गलत फैसले भी ले सकते हैं। मेरे पास गलतियां सुधारने का हक है।\" पहले प्रदर्शन, फिर साथ चाय पी चाचा-भतीजे ने - शनिवार को अखिलेश समर्थक एसपी ऑफिस के अलावा शिवपाल के घर के सामने भी जमा हुए और उन्हें फिर प्रदेश प्रेसिडेंट बनाने की मांग करने लगे। - मुलायम ने अखिलेश को फोन कर समर्थकों को हटाने के लिए कहा। बाद में अखिलेश अपने चाचा के घर चाय पीने पहुंचे। - इस दौरान अखिलेश ने मीडिया से कहा- \"मैं चाचा को बधाई देने आया हूं।\" अखिलेश बोले- सेल्फ गोल नहीं करता - शिवपाल के घर चाय पीकर लौटे अखिलेश ने कहा- \" मैं कभी सेल्फ गोल नहीं करता। मैंने पॉलिटिक्स के साथ काम करके दिखाया है।\" - हालांकि, गायत्री प्रसाद प्रजापति को वापस लेने और शिवपाल यादव को पीडब्ल्यूडी विभाग नहीं देने के सवाल उन्होंने टाल दिए। - बता दें कि अखिलेश और शिवपाल के विवाद के बाद मुलायम ने पार्टी ऑफिस में शिवपाल को विभाग लौटाने का एलान किया था। अखिलेश ने शिवपाल को उनके पहले के विभाग के साथ 2 नए विभाग सौंपे हैं। - पीडब्ल्यूडी विभाग उन्होंने अपने पास रखा है। शिवपाल के पास चिकित्सा, शिक्षा, आयुष और लघु सिंचाई विभाग भी होंगे। गायत्री प्रजापति के लिए भी जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार किया जााएगा। - बता दें कि शुक्रवार को शिवपाल और अखिलेश के बीच भी मुलाक़ात हुई थी। ( ‘चाय पर चर्चा’ से अखिलेश-शिवपाल में सुलह, पार्टी वर्कर्स ने अमर सिंह का पुतला फूंका) असल में शिवपाल का कद घटा, अखिलेश हुए ताकतवर - मुलायम दो दिन से ऐसा दिखा रहे हैं जैसे अखिलेश पर बहुत ज्यादा सख्ती हो रही है। लेकिन प्रदेशाध्यक्ष बनने के बावजूद शिवपाल का कद लगातार घट रहा है। - प्रदेशाध्यक्ष के बदले मुलायम ने अखिलेश को युवा प्रकोष्ठों का राष्ट्रीय प्रभारी बना दिया। - अखिलेश सपा के राज्य संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष भी बन गए हैं। टिकट बांटने के फैसले यही बोर्ड करता है। - अखिलेश भी यही भूमिका चाहते थे। मुलायम की तमाम सख्ती के बाद भी उन्होंने शिवपाल को पीडब्ल्यूडी विभाग नहीं लौटाया। अब अखिलेश के वफादारों को हटाने में जुटे शिवपाल - पीडब्ल्यूडी विभाग नहीं मिलने से खफा सपा प्रदेशाध्यक्ष शिवपाल ने अखिलेश पर पलटवार शुरू कर दिए। - उन्होंने अखिलेश के वफादार कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी को प्रवक्ता के पद से हटा दिया। - अब एमएलसी अंबिका चौधरी प्रवक्ता होंगे। वहीं, मंत्री अरविंद सिंह गोप को भी राज्य महासचिव पद से हटा दिया।


Create Account



Log In Your Account