यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं: सपा

रिपोर्ट: ramesh pandey

लखनऊ में सपा मुख्यालय में हुई पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने कहा कि यूपी चुनाव के लिए सपा कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी, अकेले ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने पहले ही कह दिया है कि हम गठबंधन नहीं करेंगे, बल्कि विलय के लिए तैयार हैं। बैठक में पार्टी की चुनावी तैयारियों, पुराने नोट बंद होने से मची अराजकता, राज्यसभा में नेता तय होने व चुनाव के लिए मंडलीय रैलियों की तैयारियों पर चर्चा हुई। बैठक में यह तय हुआ कि रामगोपाल यादव की बर्खास्तगी के बाद राज्यसभा में नेता पर मुलायम फैसला करेंगे। बैठक में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, किरनमय नंदा, सुरेंद्र मोहन आदि मौजूद थे। बैठक में इस बात की भी चर्चा हुई कि किसानों को खाद व बीज पुराने नोटों से ही उपलब्धम करवाए जाएं। दरअसल सत्ता और संगठन में तालमेल मे कमी के कारण चुनावी तैयारियों में पिछड़ रही सपा के लिए यह बैठक अहम मानी जा रही थी। विधानसभा चुनाव आने को तैयार है लेकिन न तो मुलायम की मंडलीय रैलियों के कार्यक्रम तय हुए हैं और न ही सीएम अखिलेश यादव विकास रथ यात्रा का दूसरा चरण शुरू कर पाए हैं। आलम है कि निचले स्तर तक कार्यकर्ता ऊहापोह में हैं। बूथ कमेटियों के गठन का काम भी प्रभावित हो रहा है। संसदीय बोर्ड की पिछली बैठक में समाजवादी विकास रथ चलाने समेत जो फैसले हुए, उन पर अमल नहीं हो रहा। सपा में दो माह से पारिवारिक संग्राम छिड़ा हुआ है। इस बैठक के बाद उम्मीद की जा रही है कि सपा के चुनावी कार्यक्रमों को गति मिल सकेगी।


Create Account



Log In Your Account