नोटबंदी के बाद BJP की पहली परीक्षा: 7 राज्यों की 10 विधानसभा और 4 लोकसभा सीटों पर बाई-इलेक्शन आज, 22 को नतीजे

रिपोर्ट: ramesh pandey

नई दिल्ली. नोटबंदी के 11 दिन बाद शनिवार को 7 राज्यों की 10 विधानसभा और 4 लोकसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में बीजेपी की परीक्षा है। जहां इलेक्शन हैं, सुबह टाइट सिक्युरिटी के बीच वोटिंग शुरू हो गई है। सभी सीटों पर 22 नवंबर को नतीजे आएंगे। बता दें कि चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को इलेक्शन कमीशन ने बैंकों से पैसा बदलवाने पहुंच रहे लोगों की उंगली पर स्याही लगाने पर एतराज जताया था। इन राज्यों में हो रही वोटिंग… # असम - 14 लखीमपुर लोकसभा सीट और बैठलांसो-20 विधानसभा सीटों पर आठ उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। - लखीमपुर में कुल 16 लाख 91 हजार 313 वोटर हैं। इनमें महिला वोटर 8 लाख 21 हजार 199 हैं। - लखीमपुर में पांच कैंडिडेट चुनाव मैदान में हैं। इनमें सीपीआई-एम से अमिय कुमार हैंदिक, बीजेपी से प्रधान बरुआ और कांग्रेस से डॉक्टर हेमा हरि प्रसन्ना पेगू हैं। - बैठलांसो-20 में तीन कैंडिडेट हैं। इनमें बीजेपी से मानसिंह रोंगपी और कांग्रेस से रुपोनसिंग रोंघेंग हैं। रेजेन तिमुंग इंडिपेंडेंट कैंडिडेट के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। # वेस्ट बंगाल - कूच बिहार और तामलुक लोकसभा सीट और मोंटेश्वर विधानसभा सीट पर वोटिंग हो रही है। - इन सीटों पर सत्ताधारी टीएमसी के अलावा बीजेपी, लेफ्ट फ्रंट और कांग्रेस ने कैंडिडेट उतारे हैं। - यहां इलेक्शन कैंपेन के आखिरी दौर में नोटबंदी का मुद्दा सबसे ज्यादा छाया रहा। # मध्य प्रदेश - शहडोल लोकसभा सीट और नेपानगर विधानसभा सीट में वोटिंग शुरू हो गई है। - दोनों सीटों पर कुल 17 कैंडिडेट अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दोनाें सीटें एसटी कोटे के लिए रिजर्व हैं। - शहडोल में करीब 16 लाख और नेपानगर में करीब 2 लाख 30 हजार वोटर अपना कैंडिडेट चुनेंगे। - शहडोल से कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री रहे दलबीर सिंह की बेटी हिमाद्री सिंह को टिकट दिया है, वहीं बीजेपी ने आदिवासी नेता ज्ञान सिंह को मैदान में उतारा है। - शहडोल सीट बीजेपी सांसद दलपत सिंह परस्ते की मौत के बाद खाली हुई थी। - उधर, नेपानगर में कांग्रेस ने फिर आदिवासी नेता अंतर सिंह बारडे पर भरोसा जताया है। बीजेपी ने दिवंगत विधायक राजेंद्र श्यामलाल दादू की बेटी मंजू दादू को टिकट दिया है। # तमिलनाडु - तंजावुर, अरावक्कूरिची और तिरुपर्रानकुंदरम विधानसभा सीटों पर भी बाई-इलेक्शन के लिए वोटिंग हो रही है। - अरावक्कूरिची में एआईएडीएमके के वी. सेंथिल बालाजी और डीएमके के के.सी. पलानिसामी को टिकट दिया गया है। - तंजावुर में डीएमके से अंजुघम बूपथी और एआईएडीएमके से एम. रंगास्वामी कैंडिडेट हैं। - तिरुपर्रानकुंदरम सीट पर एआईएडीएमके से ए.के. बोस अपनी किस्मत आजमा रहे हैं तो डीएमके से पी. सर्वाननम कैंडिडेट हैं। # त्रिपुरा - यहां की बरजाला और खोवाई विधानसभा सीट पर भी वोटिंग शुरू हो गई है। सुरक्षा के लिहाज से यहां बीएसएफ और सीआरपीएफ समेत सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स की नौ कंपनियां तैनात की गई हैं। बरजाला सीट कांग्रेस के विधायक जितेंद्र सरकार के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी। खोवाई सीट सीपीएम के नेता समीर देब की डेथ के बाद खाली हुई थी। बरजाला में बहुकोणीय मुकाबला है। यहां बीजेपी, सीपीआई-एम, टीएमसी, कांग्रेस और अमरा बंगाली पार्टियों के कैंडिडेट मैदान में हैं। खोवाई में भी इन्हीं पार्टियों के बीच मुकाबला है। # अरुणाचल प्रदेश - यहां की ह्यूलांग विधानसभा सीट पर दो कैंडिडेट के बीच ही मुकाबला है। दाेनों ही महिलाएं हैं। नॉर्थ डेमोक्रेटिक अलायंस की ओर से बीजेपी के टिकट पर दसांगलू पुल चुनाव लड़ रही हैं। - दसांगलू पुल कलिखो पुल की तीन पत्नियों में से सबसे छोटी हैं। पूर्व सीएम कलिखो पुल की इसी साल अगस्त में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। दसांगलू के सामने इंडिपेंडेंट कैंडिडेट योंपी क्री हैं। # पुड्डुचेरी - चार राज्यों के अलावा पुड्डुचेरी के नल्लीथोप्पे विधानसभा सीट पर भी शनिवार को बाई-इलेक्शन हो रहा है। इलेक्शन कमीशन ने जताया था एतराज - नोटबंदी के बाद बैंकों में कैश एक्सचेंज करते वक्त लोगों की उंगली पर स्याही लगाई जा रही है। - इलेक्शन कमीशन ने शुक्रवार को इस पर एतराज जताया था। कमीशन ने फाइनेंस मिनिस्ट्री को लेटर लिखकर कहा था कि 19 को अलग-अलग राज्यों में बाई-इलेक्शन हैं। ऐसे में, जिन लोगों को बैंकों में स्याही लगाई जा रही है, उन्हें वोट डालने में दिक्कत होगी।


Create Account



Log In Your Account