श्रीलंका ने 8 साल बाद भारत को उसी के घर में हराया

रिपोर्ट: साभार

श्रीलंका ने धर्मशाला में हुआ वनडे सीरीज का पहला मैच 7 विकेट से जीत लिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। मेहमान टीम ने 8 साल बाद भारत को उसी की धरती पर हराया है। इस मैच में भारत की बैटिंग बुरी तरह फ्लॉप रही। पूर्व कप्तान एमएस धोनी को छोड़ कोई बैट्समैन ठीक से नहीं खेल सका। इस दौरान 8 बैट्समैन तो डबल डिजिट में भी रन नहीं बना सके। इनमें से भी 5 तो खाता भी नहीं खोल सके। इन बैट्समैन की वजह से हुई टीम की हार...

1- रोहित शर्मा
2- शिखर धवन
3- दिनेश कार्तिक
4- मनीष पांडे
5- हार्दिक पंड्या

ऐसा रहा मैच का रोमांच

- मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। इसके बाद बैटिंग करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही।
- बिना कोई रन बने भारत का पहला विकेट गिर गया था। इसके बाद थोड़ी-थोड़ी देर में लगातार टीम के विकेट गिरते रहे।
- एक वक्त पर टीम के 7 विकेट सिर्फ 29 रन पर गिर चुके थे और टीम के 50 रन बनना भी मुश्किल लग रहे थे।
- इसके बाद धोनी ने टीम को संभाला और आठवें विकेट के लिए कुलदीप के साथ मिलकर 41 रन की पार्टनरशिप की।
- धोनी ने नौवें विकेट के लिए 17 और आखिरी विकेट के लिए 25 रन की पार्टनरशिप की, जिसकी वजह से टीम का स्कोर 100 के पार जा सका।
- भारत की पूरी टीम 38.2 ओवर में 112 रन पर आउट हो गई। श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
- जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी नहीं थी, और 19 रन पर उसके दो विकेट गिर गए।
- इसके बाद थरंगा-मैथ्यूज ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन और मैथ्यूज-डिकवेला ने चौथे विकेट के लिए 49* रन की पार्टनरशिप की और ये मैच श्रीलंका ने 7 विकेट से जीत लिया।

- श्रीलंका की ओर से 13 रन देकर 4 विकेट लेने वाले सुरंगा लकमल को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

धोनी ने जरूरत के वक्त लगाई फिफ्टी

- मैच में एमएस धोनी ने बेहद जिम्मेदारी के साथ बैटिंग करते हुए वनडे करियर की 67वीं फिफ्टी लगाई।
- वे 87 बॉल पर 65 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 10 चौके और 2 सिक्स भी लगाए। उन्होंने अपने 50 रन 78 बॉल पर पूरे किए थे।
- जब धोनी बैटिंग करने उतरे थे उस वक्त टीम बेहद मुश्किल में थी और 16 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे।
- एक छोर से लगातार गिरते विकेटों के बीच धोनी ने काफी संभलकर बैटिंग करते हुए रन बनाए। 
- भारत ने मैच में 112 रन बनाए, अगर धोनी की इनिंग को हटा दें तो बाकी बैट्समैन और एक्स्ट्रा के रन मिलाकर टीम का स्कोर 47 रन होता।
- धोनी की इनिंग की वजह से ही टीम श्रीलंका के खिलाफ शर्मनाक स्कोर पर ऑलआउट होने से बच गई।

भारत में 8 साल बाद श्रीलंका को मिली जीत

- श्रीलंकाई टीम के लिए 8 साल बाद ऐसा मौका आया है, जब उसने भारत को उसी की धरती पर हराया है। मेहमान टीम को भारत में इससे पिछली जीत 18 दिसंबर 2009 में नागपुर में मिली थी। जब उसने मेजबान को 3 विकेट से हराया था।
- पिछली हार के बाद दोनों टीमों के बीच भारत की धरती पर कुल 9 मैच हुए थे, जिसमें से 8 में भारत को जीत मिली थी, वहीं एक का कोई रिजल्ट नहीं निकला था।

रोहित शर्मा (13 बॉल पर 2 रन)

विराट कोहली को रेस्ट देने की वजह से इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं।
- अपनी कप्तानी के पहले वनडे में रोहित, बैटिंग में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। वे 13 बॉल पर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। 
- टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी टीम की शुरुआत उसी वक्त खराब हो गई थी, जब बिना कोई रन बने शिखर का विकेट गिर गया था।
- ऐसे में रोहित की जिम्मेदारी बनती थी कि वे क्रीज पर रुकते और टीम के लिए टिककर बैटिंग करते हुए रन बनाते। 
- भारत की इनिंग के पांचवें ओवर में लकमल की बॉल पर रोहित को डिकवेला ने कैच कर लिया। वे दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए।


Create Account



Log In Your Account