अभिनेता की जगह क्रिकेट खिलाड़ी को मिल गई फिल्मफेयर अवॉर्ड की बधाई, फैन्स ने खूब लिए मजे

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

स्पोर्ट्स  कुछ दिन पहले हुए फिल्म फेयर अवॉर्ड में एक्टर इरफान खान को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला। इसकी बधाई देते हुए फेमिना ने अभिनेता की बजाय क्रिकेटर इरफान पठान को ट्वीट कर दिया। ऐसा होने पर क्रिकेटर ने थैंक्यू के साथ सॉरी भी कहा। इरफान ने जवाब दिया, 'थैंक्यू एंड सॉरी। मैंने ये नहीं किया है, लेकिन आप मुझे मेरे घर पर अवॉर्ड भेज सकते हैं।' 

गलत ट्वीट पर जब इरफान पठान ने रिप्लाई किया तो फैन्स ने भी उन्हें बधाई देते हुए ऑलराउंडर कह दिया। एक फैन ने ट्वीट किया, 'इरफान भाई आप तो मल्टीटैलेंटेड निकले। पीकू और हिंदी मीडियम में आपकी एक्टिंग बहुत अच्छी थी।'


Create Account



Log In Your Account