भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़कर स्थानीय स्तर पर पहुंचा : विश्व स्वास्थ्य संगठन

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है| देश में अब तक कोरोना वायरस से 4 मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 209 पर पहुंच गयी है| भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण दूसरे स्टेज में है| अगर  इसपर काबू नहीं पाया गया तो यह तीसरे स्टेज यानी कम्यूनिटी ट्रांसमिशन में चला जाएगा| तीसरे दौर में संक्रमण के पहुंच जाने पर इसे संभालना मुश्किल होगा|

विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में कोरोना का संक्रमण स्थानीय स्तर पर पहुंच चुका है जिसको देखते हुए कई सार्वजनिक/ऐतिहासिक स्थलों के साथ ही दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है| ऐतिहासिक धरोहरों के इर्द-गिर्द और बाजार में वीरानी छाई हुई है| डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में बताया गया है कि 151 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं| 19 मार्च को 14 नए केस सामने आए थे और 3 लोगों की मौत हुई है| संक्रमण के स्थानीय स्तर (लोकल ट्रांसमिशन) पर पहुंचने का मतलब ये हैं कि जब यह खबर आए कि फलां व्यक्ति कोरोना पीड़ित है और वह इस भौगोलिक लोकेशन पर है| जब उस लोकेशन पर पहुंचे तो वह व्यक्ति उसी जगह मिले. मुंबई का नाना चौक भी खाली है|

इसके बाद की स्थिति आती है कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की यानी जब सामुदायिक स्तर पर कोई संक्रमण फैलने लगे| यह बेहद खतरनाक स्टेज है| कुछ दिन पहले ही आईसएमआर के निदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने इस बारे में चेतावनी दी थी कि 30 दिन में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन वाला तीसरा स्टेज आ सकता है| ICMR ने 20 मार्च को यह जानकारी दी है कि अभी तक 13,486 लोगों के 14,378 कोरोना वायरस सैंपल जांचे गए. इनमें से 209 ही कोरोना पॉजिटिव सैंपल मिले हैं| इन सभी का इलाज देश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है|

 

 


Create Account



Log In Your Account