कोरोना योद्धा के रूप में शिक्षकों,आंगनबाड़ी एवं आशा सेविकाओं को मिले विशेष बीमा कवर : आप 

रिपोर्ट: किरन पाण्डेय

पटना : आम आदमी पार्टी ने कोरोना योद्धा के रूप में बिहार के शिक्षकों,आंगनबाड़ी एवं आशा सेविकाओं को 1 करोड़ रूपये की विशेष बीमा कवर देने की सरकार से मांग की है| नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना भाई ने कहा है कि बिहार में न तो आम आदमी सुरक्षित है और न ही कोरोना से लोगों को मुक्ति दिलाने में लगे शिक्षक,आंगनबाड़ी और आशा सेविकाएं। आंगनवाड़ी,आशा कार्यकर्ताओं के साथ शिक्षको की भी ड्यूटी लगाई है। महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, मुंबई, आंध्र प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से पहुंच रहे प्रवासी मजदूरों में कोविड-19 का खतरा बना हुआ है, जिनकी देखरेख का काम शिक्षकों को सौंपा गया है।

प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना भाई का आरोप है कि इस बाबत न तो शिक्षको को कोई पूर्व प्रशिक्षण दिया गया है और न ही उन्हें सुरक्षा किट प्रदान दी गई है, न ही शासन स्तर से शिक्षकों को विशेष बीमा सुरक्षा सुविधा दी गयी है। बिहार सरकार द्वारा राहत और बचाव से जुड़े प्रत्येक स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को 50 लाख तक का विशेष बीमा कवर प्रदान किया है। मुन्ना भाई ने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि शिक्षको को कोरोना योद्धा के रूप में सुविधा मिले और दिल्ली की आप सरकार की भांति 1 करोड़ तक का विशेष बीमा कवर दिया जाए। 

 कोरोना संदिग्ध के सर्वे के लिए स्वास्थ्य विभाग शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना कोविड 19 के संदिग्ध के विषय में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका घर- घर जाकर जानकारी जुटा रही हैं। लेकिन, उनलोगों को कोई प्रशिक्षण नहीं दिया गया है। आशा फेसिलेटर के द्वारा बाहर से आने वाले लोगों की सूची मांगी गयी है जिसमें कोरोना का लक्षण हो।लेकिन उन्हें न तो कोरोना मरीज से बचाव के लिए कोई मास्क, टोपी और कोई किट मिला है। कई जगहों पर सर्वे करने वाली टीम के साथ मारपीट और हमले की खबर आ चुकी है, इन्हे कोई सुरक्षा मुहैया नहीं है। ऐसे में अगर किसी को कोरोना हो जाता है तो सब घरों में यह खतरा बढ़ जाएगा। बिहार सरकार इन्हे भी कोरोना योद्धा के रूप में सुविधा प्रदान करे और विशेष बीमा कवर उपलब्ध कराए। 


Create Account



Log In Your Account