डॉक्टर्स डे के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित

रिपोर्ट: किरन पाण्डेय

पटना : आज रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या ने बहुत अनोखे ढंग से एम्स पटना में डॉक्टर्स डे मनाया। इस अवसर पर कोरोना काल मे कोरोना वारियर्स यानि डॉक्टर्स, सिस्टर्स,एवं सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया।
 क्लब के अध्यक्ष आशीष बंका ने बताया कि इस शुभ अवसर पर क्लब द्वारा 50 व्हील चेयर राजधानी के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान एम्स पटना को समर्पित किया गया जिससे मरीजों को अस्पताल के हर विभाग में आसानी से ले जाया जा सकेगा।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ प्रगति सिन्हा ने बेहद रोचक ढंग से कोरोना वारियर्स को क्लब के सम्मानित सदस्यों द्वारा सम्मानित करवाया और उनके कार्यों की भूरी-भूरी प्रसंशा की जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये  बगैर कोरोना संक्रमित मरीजों का ईलाज करने में जुटे रहें।

इस  प्रोजेक्ट को डॉ विनता त्रिवेदी ने तैयार किया और डॉ श्रवण कुमार एवं चिंतन जैन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी महत्ती भूमिका निभाई।

क्लब के सचिव, संदीप चौधरी  ने आज शहर के प्रतिष्ठित  चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेख लोहिया, सुजीत सिंघानिया एवं आशीष अग्रवाल को भी  क्लब द्वारा सम्मानित किया क्योंकि आज सी. ए. डे भी है।

इस मौके पर विवेक कुमार, अश्वनी गुप्ता, ईशान जैन, सुधाकर मिश्र, तृषा बंका, रुचि चौधरी, सोनल जैन, नितिन कृष्णा, पवन खेमका, सुमित अग्रवाल, लक्ष्मी थिरानी, ललित दालनिया संजय बैद,अंजनी बंका, मनोज फिटकेरिवाला, रूपेश अग्रवाल सहित क्लब से जुड़े अन्य लोग उपस्थित थें।


Create Account



Log In Your Account