हाफिज सईद ने भारत को बताया अपना अगला टारगेट, रिजीजू बोले ऐसी धमकियों की परवाह नहीं

रिपोर्ट: साभार

नयी दिल्लीः जमात-उद-दावा सरगना हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ आग उगला है. आतंकी हाफिज सईद ने कहा कि हमारा अगला टारगेट भारत है. हाफिज ने भारत के टुकड़े करने की धमकी भी दी है. केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने हाफिज के इस धमकी पर कहा कि देश को ऐसी धमकियों की परवाह नहीं करनी चाहिए. किरण रिजीजू ने जमात-उद-दावा प्रमुख सईद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम पूरी तरह तैयार हैं और ऐसी धमकियों की परवाह नहीं करते. हाफिज ने भारत के साथ-साथ इजराइल में भी जेहाद की बात कही है. हाफिज सईद ने कहा कि इंशाल्लाह हम जिहाद के जरिए भारत और इजरायल के भी टुकड़े कर देंगे. फिर दुनियाभर में इस्लाम की हुकूमत होगी. गौरतलब है कि हाफिज सईद ने पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों द्वारा जारी हिंसा पर कहा था कि कश्मीर को जेहाद के जरिए ही आजाद कराया जा सकता है. साथ ही पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने वाले अलगाववादी नेता मसरत आलम का समर्थन भी किया था.


Create Account



Log In Your Account