तालिबान ने तैयार की उमर-1 मिसाइल, पाक के एटम बम की सुरक्षा पर सवाल

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने मिसाइल के कामयाब परीक्षण का दावा किया है। तालिबान ने मिसाइल को उमर-1 नाम दिया है। हालांकि, मिसाइल की रेंज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा सूबा पाकिस्तान तालिबान का गढ़ माना जाता है। इस सूबे से भारत की सीमा करीब 600 से किलोमीटर दूर है। पाकिस्तान की फौज से लड़ रहे पाकिस्तानी तालिबान ने एक बयान जारी कर उमर-1 मिसाइल की सफल टेस्टिंग का दावा किया। इसके साथ ही एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में मिसाइल को असेंबल करते हुए दिखाया गया है। टीटीपी के प्रवक्ता मुहम्मद खुरासनी ने मिसाइल के बारे में कहा, \'जरूरत के हिसाब से मिसाइल को कभी भी असेंबल और डी-असेंबल किया जा सकता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका डिजाइन है।\' \'बहुत जल्द दुश्मन को भागते देखोगो\' टीटीपी के प्रवक्ता खुरासनी ने कहा, \'उमर-1 मिसाइल दुश्मन को भौचक्का कर देगी। अल्लाह की मर्जी रही तो बहुत जल्द हमारे दुश्मन को भागते हुए देखेंगे। हमारी इंजीनियरिंग यूनिट के पास मॉडर्न हथियार तैयार करने की कूव्वत है। हम अपने लड़ाकों को तकनीक का पूरा इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दे रहे हैं। इसमें सुसाइड वेस्ट, सुसाइड गाड़ियां, हैंड ग्रेनेड, एंटी जैमर डिवाइसेस शामिल है।\' पिछले साल जून से पाकिस्तानी फौज अफगानिस्तान से सटे इलाकों में सक्रिय आतंकवादियों के सफाए के लिए ऑपरेशन \'जर्ब-ए-अज्ब\' चला रही है। इसमें सैकड़ों आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया है।


Create Account



Log In Your Account