लॉकडाउन में यूट्यूब चैनल चला रहीं जोधा अकबर फेम एक्ट्रेस,

रिपोर्ट: स्नेहा पाण्डेय

 शंख्नाद: लॉकडाउन की शुरुआत से परिधि अपने होमटाउन इंदौर में ही हैं, जहां उनका ससुराल भी है और मायका भी. जैसा कि सभी कलाकार अपने आपको बिजी रखने के लिए कुछ ना कुछ नया कर रहे हैं वहीं परिधि शर्मा ने भी इस समय में अपना यूट्यूब चैनल खोला है.

सीरियल जोधा अकबर की जोधा कहें या फिर हो पटियाला बेब्स की बबिता, एक्ट्रेस परिधि शर्मा के टीवी पर कई रूप देखे गए हैं. अब इस कोरोना काल में भी परिधि शर्मा ने अपने हुनर से अपने फैंस का दिल जीता है. परिधि शर्मा एक अच्छी अदाकारा तो हैं हीं, लेकिन अब वो एक अच्छी राइटर, प्रोडूसर और डायरेक्टर भी बन गईं हैं.

लॉकडाउन की शुरुआत से परिधि अपने होमटाउन इंदौर में ही हैं, जहां उनका ससुराल भी है और मायका भी. जैसा कि सभी कलाकार अपने आपको बिजी रखने के लिए कुछ ना कुछ नया कर रहे हैं वहीं परिधि शर्मा ने भी इस समय में अपना यूट्यूब चैनल खोला है. इसपर वो अपनी छोटी-छोटी कहानियां, म्यूजिक वीडियो के जरिए लेकर आती हैं और खुद ही उन्हें प्रोड्यूस करती हैं. 'दुआ' के बाद अब परिधि लेकर आ रही हैं अपना नया कांसेप्ट 'जी ले जरा जिन्दगी', जिसे उन्होंने खुद लिखा और डायरेक्ट किया है. इसमें उन्होंने एक गृहणी की जिन्दगी दिखाई है.

'जी ले जरा जिन्दगी' की खासियत

'जी ले जरा जिन्दगी' में परिधि ने हर गृहणी को मैसेज देने की कोशिश की है कि वो अपने लिए कुछ समय निकालें और वो काम करें जिससे उन्हें खुशी मिलती है. कहानी का सार बताते हुए परिधि ने कहा, "जी ले जरा जिन्दगी एक टाइटल है, जिसमें 5 अलग-अलग स्टोरीज हैं. अभी तो सिर्फ पहला म्यूजिक वीडियो है, जिसमें एक हाउसवाइफ की कहानी है. सच बताऊं तो गाना लिखना भी एक टास्क है. क्योंकि यूट्यूब में कोई भी गाना नहीं लगा सकते, कॉपीराइट का प्रॉब्लम आ जाता है. तो हमको अपने ही गाने लिखकर प्रोडूस करने पड़ रहे हैं. अभी तो हम गाने लिख रहे हैं और आने वाली नई कहानी के लिए हम क्लासिकल सॉन्ग बना रहे हैं, जिसमें मैं क्लासिकल डांस भी करूंगी जो कहानी का ही हिस्सा होगा. तो चीजें बन रही हैं और जल्द ही सबको देखने को मिलेंगी."


Create Account



Log In Your Account