फिल्म 'अंदाज’ के सेट पर 40 से अधिक बार टेक के बाद भी प्रियंका चोपड़ा नहीं कर पाई डांस का सही से स्टेप

रिपोर्ट: शंखनाद डेस्क

फिल्म 'अंदाज’ के सेट पर 40 से अधिक बार टेक के बाद भी प्रियंका चोपड़ा डांस का स्टेप सही से नहीं कर पाई जिसको लेकर कोरियोग्राफर राजू खान  ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थीं| मिस वर्ल्ड बनने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने 2003 में राज कंवर की फिल्म अंदाज से बॉलीवुड में डेब्यू किया था| अक्षय कुमार के साथ एक रोमांटिक गाने की शूटिंग के दौरान प्रियंका को यह फटकार दक्षिण अफ्रीका में राजू खान  ने लगाई गई थी|

प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'मैंने जो पहला गाना शूट किया था, उसमें मुझे कई चीजें करनी थीं। एक बार में 40 रिटेक होने के बाद भी मुझसे यह सही नहीं हो रहा था... मुझे याद है कि राजू खान कोरियोग्राफर थे, वह सरोज खान जी के बेटे हैं। उन्होंने अपना माइक नीचे पटक दिया और कहा, 'सिर्फ इसलिए कि आप मिस वर्ल्ड हैं, आपको लगता है कि आप एक्ट्रेस बन सकती हैं? जाओ पहले डांस करना सीखो और फिर लौट कर आकर परफॉर्म करना।'
वह आगे बताती है, 'सौभाग्य से अक्षय की पत्नी उस समय प्रेग्नेंट हो गई, इसलिए शेड्यूल में कटौती की गई और हम इंडिया वापस आ गए. मैंने पंडित वीरू कृष्णन से कथक सीखना शुरू किया. मैंने हर दिन 6 घंटे प्रैक्टिस किया और फिर जब मैं वापस गई, तो मैं पहले से अधिक डांस करना जानती थीं.' प्रियंका ने अंदाज से लेकर अब तक बॉलीवुड में एक लंबा सफर तय किया है और राष्ट्रीय, फिल्मफेयर और अन्य पुरस्कार हासिल किए हैं. उन्हें 2016 में देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया था.


Create Account



Log In Your Account