टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ लिया चाय का जायका

रिपोर्ट: साभारः

सिडनी। नए वर्ष के मौके पर भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट के साथ दोपहर की चाय का लुत्फ उठाया साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उनके आवास किरिबिलि हाउस में उनसे साथ फोटो भी खिंचवाई। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने टोनी एबॉट के साथ टीशर्ट और ट्राउजर में फोटो खिंचवाई। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी इस तस्वीर में नजर नहीं आ रहे हैं। इससे ये पता नहीं चल पाया कि वो इस मौके पर टीम के साथ थे या नहीं। गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में 6 जनवरी से खेला जाएगा।


Create Account



Log In Your Account