युवराज को वनडे में लेने की मांग, सिडनी टेस्ट मैच से पहले लौट सकते हैं धोनी

रिपोर्ट: साभारः

सिडनी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम मैच छह जनवरी से है। इसमें टीम की कमान नए कप्तान विराट कोहली संभालेंगे। लेकिन इस दौरान धोनी ड्रेसिंग रूम में शायद ही रहें। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी इस दौरान स्वदेश लौट सकते हैं। 6 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया में वनडे ट्राई सीरीज और वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनी जाएगी। ऑस्ट्रेलिया में ट्राई सीरीज 18 जनवरी से खेली जाएगी। महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट से संन्यास लेने के एक दिन बाद टीम इंडिया मेलबर्न से सिडनी पहुंच गई। हालांकि, इस दौरान भी उनके संन्यास के फैसले को लेकर अटकलें जारी रहीं। लेकिन न तो धोनी और न ही किसी साथी क्रिकेटर या टीम प्रबंधन ने इस बारे में मुंह खोला कि उन्होंने संन्यास क्यों लिया। भारतीय क्रिकेटरों ने बुधवार को सिडनी के इनडोर स्टेडियम में अभ्यास किया। इस बीच, युवराज सिंह को विश्वकप के लिए चुनी जाने वाली टीम में लेने की मांग उठने लगी है। दो पूर्व क्रिकेटरों चेतन चौहान और किरण मोरे ने यह मांग उठाई है। रणजी ट्रॉफी में लगातार तीन शतक जड़ने वाले युवराज सिंह को भले ही वर्ल्ड कप संभावितों से बाहर कर दिया हो, लेकिन पूर्व सिलेक्टर और टेस्ट क्रिकेटर चेतन चौहान ने साफ कहा कि सिलेक्टर को युवी के बारे में फिर से सोचना चाहिए। भास्कर से बातचीत में चौहान ने कहा कि रवींद्र जडेजा की चोट अगर ज्यादा है और वह वर्ल्डकप तक ठीक नहीं होते तो फिर सिलेक्टर्स को वर्ल्डकप टीम में युवी को शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लगातार तीन शतक यह बताते हैं कि वह अपनी लय पा चुके हैं। अगर खिलाड़ी चार दिन की क्रिकेट में लंबी पारियां खेल रहा है, तो साफ दिखता है कि वह पूरी तरह फिट भी है। चौहान ने तो युवराज को ऑस्ट्रेलियाई में होने वाली वनडे सीरीज केलिए भी टीम इंडिया में शामिल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप से पहले युवी को वनडे सीरीज में आजमाना चाहिए और उन्हें उम्मीद है कि वह अभी भी टीम इंडिया के मैच विनर हैं। वहीं, पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे मानते हैं कि युवी का वर्ल्ड कप की टीम में आना मुश्किल है, लेकिन वह आगामी टूर्नामेंट में टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। मोरे ने कहा कि जब सिलेक्टर्स ने संभावित खिलाड़ियों को चुना तो उस समय युवी का प्रदर्शन देखा गया था, लेकिन अब युवी फॉर्म में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं वह काफी बड़े प्लेयर हैं और जिस तरह से उसने वापसी की है, लगता है कि वह आने वाली वनडे सीरीज में जगह बना लेंगे।


Create Account



Log In Your Account