आखिरी टेस्‍ट खेलेंगे धोनी, टीम के साथ की प्रैक्टिस!

रिपोर्ट: साभारः

सिडनी। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीच सीरीज में संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। अब धौनी एक बार फिर अपने प्रसंशकों को चौंकाने वाले हैं। संन्यास लेने के बाद भी धौनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में खेलते नजर आ सकते हैं। छह जनवरी से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के लिए धौनी को रिद्धिमान साहा के स्थानापन्न के रूप में रखा गया है। यानि चौथे टेस्ट के लिए धौनी स्टैंडबाई विकेटकीपर के रूप में टीम में हैं। टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री ने इसकी पुष्टि की है। अगर चौथे और अंतिम टेस्ट से पहले ऋद्धिमान साहा चोट से नहीं उबर पाते हैं तो उनकी जगह टेस्ट से संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धौनी को विकेटकीपिंग के लिए उतारा जा सकता है। महेंद्र सिंह धौनी अब भले ही भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान ना हो, लेकिन इसके बावजूद चौथे और अंतिम टेस्ट से पहले पूर्व टेस्ट कप्तान धौनी टीम के साथ अभ्यास करते हुए नजर आए। इसके बाद से यह साफ हो गया है कि वो चौथे टेस्ट में मैदान पर उतर सकते हैं। भले ही धौनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन वो वनडे और ट्वेंटी-20 मैच खेलते रहेंगे। वनडे और ट्वेंटी-20 टीम की कमान अब भी धौनी के हाथों में है। धौनी के संन्यास लेने के बाद चौथे टेस्ट मैच में टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में है। कोहली के लिए यह दूसरा मौका होगा जब वो टेस्ट मैच में कप्तानी करेंगे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने कप्तानी की थी, जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था। चार टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने 0-2 से गंवा दिया है। अंतिम टेस्ट मैच में टीम के पास अब सम्मान बचाने का आखिरी मौका है। शुरुआती दो मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने तीसरा टेस्ट ड्रॉ करा लिया था।


Create Account



Log In Your Account