ICC वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में अफगानिस्तान ने 3 विकेट से पाकिस्तान को हराया

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

आईसीसी विश्व कप के अभ्यास मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर अपनी दमखम दिखा दी है| पहले अभ्यास मैच में अफगानिस्तान ने मजबूत गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान को 47.5 ओवरों में 262 रनों पर ढेर कर दिया और फिर हसमातुल्लाह शाहिदी की नाबाद 74 रनों की पारी के दम पर 49.4 ओवरों में सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली|

शाहिदी ने अपनी नाबाद पारी में 102 गेंदों का सामना किया और सात चौके लगाए. उनके अलावा हजरतुल्लाह जाजई ने 28 गेंदों में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 48 रनों की पारी खेल टीम को तेज शुरुआत दी| उन्होंने मोहम्मद शहजाद के साथ पहले विकेट के लिए 11.1 ओवरों में 80 रन जोड़े| शहजाद 23 रनों के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए|

मोहम्मद नबी ने 41 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 34 रन बनाए| नबी ने अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट भी लिए| रहमत शाह ने 32 रनों का योगदान दिया| पाकिस्तान के लिए बाबर आजम की 108 गेंदों में 112 रनों की पारी जाया चली गई| इस पारी में आजम ने 10 चौके और दो छक्के लगाए| उनके अलावा शोएब मलिक ने 44 और इमाम-उल-हक ने 32 रनों की पारी खेली|

 


Create Account



Log In Your Account