पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 70 रुपये के नीचे आई, डीजल की कीमत भी 64 रुपये प्रति लीटर से हुई कम

रिपोर्ट: प्रीतम दुबे

 ईंधन की कीमतें सोमवार को भी कम हुईं हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड की कीमतों में गिरावट के चलते ईंधन की कीमतों में यह गिरावट लगातार चौथे दिन देखने को मिली है। देश के सभी प्रमुख महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल 18 से 23 पैसा प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70 रुपये के स्तर के नीचे आ गई है। इस संशोधन के साथ आज पेट्रोल 69.86 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं राजधानी में डीजल 64 रुपये के नीचे आकर आज 63.83 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 21 पैसे सस्ता होकर 75.48 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। वहीं डीजल की कीमत 19 पैसे कम होकर आज 66.79 रुपये प्रति लीटर हो गई है जबकि सोमवार को इसके दाम 66.98 रुपये रहे थे। अगर अन्य महानगरों की बात करें तो चेन्नई और कोलकाता में आज पेट्रोल 22 पैसे सस्ता होकर 72.48 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, बीते दिन इसकी कीमत 72.70 रुपये प्रति लीटर रही थी।

वहीं कोलकाता में आज पेट्रोल 20 पैसे सस्ता होकर 71.96 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। जबकि आज यहां डीजल 18 पैसे सस्ता होकर 65.59 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। अगर नोएडा की बात करें तो आज यहां पर पेट्रोल 69.84 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है जो कि रविवार को 69.99 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा था। वहीं शहर में डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 63.27 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। इसके अलावा गुरुग्राम में आज पेट्रोल 70.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 63.89 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।


Create Account



Log In Your Account