सरकार ने पूरी कर दी यह डिमांड तो Hero-TVS-Bajaj की बाइक्स हो जाएंगी सस्ती

रिपोर्ट: प्रीतम दुबे

 देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Motocorp के बाद अब TVS Motor के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन और Bajaj Auto के MD राजीव बजाज ने भी दोपहिया पर माल एवं सेवा कर (GST) की दर घटाने की मांग की है। उन्होंने डिमांड करते हुए कहा कि बाइक और स्कूटर पर GST दर को घटानकर 18 फीसद किया जाए। अभी दोपहिया वाहन पर 28 फीसद GST लगाया जाता है और अगर सरकार यह रियायत देती है तो इसे दोपहिया वाहन की कीमतों पर 10 फीसद का असर पड़ेगा। यानी एक्सशोरूम कीमत से करीब 10 फीसद कम हो जाएगी।

श्रीनिवासन ने कहा, "टू-व्हीलर आम इस्तेमाल की वस्तु है। इसे लग्जरी गुड्स में नहीं गिना जा सकता। आम लोगों के लिए दोपहिया का काफी महत्व है। इसलिए निश्चित रूप से दोपहिया के लिए GST दर पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए। शहरीकरण, बढ़ती खरीद क्षमता और मध्यम और छोटे शहरों में दोपहिया क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ा है। दोपहिया को विलासिता के सामान में नहीं रखा जाना चाहिए और इस पर GST की दर को 28 से घटाकर 18 फीसद किया जाना चाहिए।"बता दें इससे पहले Hero Motocorp के चेयरमैन पवन मुंजाल ने भी बाइक और स्कूटर पर GST दर को 28 से घटाकर 18 फीसद करने की मांग की थी। पिछले सप्ताह मुंजाल ने कहा था कि कर दरों में कटौती से न केवल लाखों दोपहिया ग्राहकों को फायदा होगा, बल्कि इसका असर क्षेत्र पर निर्भर पूरी प्राइज रेंज को मिलेगा।

 


Create Account



Log In Your Account