तो आखिरकार अनुष्का ने स्वीकार ही लिया विराट से रिश्ता

रिपोर्ट: साभारः

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली एक-दूसरे के प्यार में हैं, इसमें तो कोई शक नहीं है। पिछले कुछ समय में दोनों ने वक्त-वक्त पर इसके संकेत भी दिए हैं। क्रिकेट के मैदान पर विराट का अनुष्का को फ्लाइंग किस देना, फिल्म के प्रमोशन के दौरान विराट के सवाल पर अनुष्का का शर्मा जाना और शाहरुख खान का विराट का अनुष्का की तस्वीर के साथ स्वयंवर रचाना जैसे किस्से काफी थे। लेकिन अब अनुष्का ने खुलेआम स्वीकार कर लिया है कि वो विराट के साथ रिलेशनशिप में हैं। हाल ही में एक अखबार से बात करते हुए अनुष्का ने कहा, \'मैं विराट के साथ रिलेशनशिप में हूं और अपने रिश्ते की इज्जत करती हूं। हम अपने रिश्ते के बारे में इसलिए बात नहीं करते क्योंकि हम नहीं जानते कि इसकी सीमा कहां तक रखनी है। अगर कोई खुलकर बोलता है कि वो रिलेशनशिप में है और अगर आप बार-बार उससे इस बारे में सवाल करते हो तो मुझे लगता है कि मेरी निजता का सम्मान नहीं हो रहा है।\' पिछले साल विराट ने भी कहा था, \'जब सबको साफ-साफ सब कुछ नजर आ रहा है तो इसमें कुछ छिपाने के लिए बाकी नहीं है और न ही इसमें कोई शक की गुंजाइश है। हां, हम साथ हैं।\' खैर, अब जब दोनों मे खुलेआम स्वीकार कर ही लिया है तो उम्मीद है कि दोनों जल्द ही अपने रिश्ते को अगले पड़ाव तक ले जाएंगे।


Create Account



Log In Your Account