भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मुकाबला ऑकलैंड में

रिपोर्ट: साभार

ऑकलैंड में कल भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया अभी 0-1 से पीछे है। छः साल पहले वर्ष 2014 में न्यूजीलैंड ने अपनी धरती पर भारत को 4-0 से हराया था जबकि विगत तीन वनडे सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया है। हैमिल्टन में खेले गए पहले मैच में भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 347 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर 348 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। ऑकलैंड के इस मैदान पर भारत ने 9 मैच में से 4 में जीत दर्ज की और 1 वनडे टाई रहा।

भारतीय टीम में विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव का नाम शामिल है|

उल्लेखनीय है कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक 108 वनडे खेले गए। टीम इंडिया ने 55 में जीत दर्ज की, 47 में हार मिली। एक मुकाबला टाई रहा, जबकि 5 बेनतीजा रहे। न्यूजीलैंड की जमीन पर भारत ने 40 में से 14 ही मुकाबले जीते। 23 में हार मिली। एक मुकाबला टाई रहा, जबकि 2 का नतीजा नहीं निकल सका। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 में से 8 सीरीज अपने नाम की, जबकि 4 बार हार मिली। 2 सीरीज ड्रॉ रहीं।


Create Account



Log In Your Account