IND vs NZ live Update 3rd ODI: न्यूजीलैंड ने पांच विकेट से जीता मैच, भारत का 0-3 सूपड़ा साफ

रिपोर्ट: सौरभ पाठक

 शंख्नाद: भारत और न्यू जीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच माउंट माउंगानुई में मंगलवार को यानी आज खेला जा रहा है. न्यू जीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. आज के मैच में केन विलियमसन वापसी कर रहे हैं वो चोट के बाद बाहर थे. केन विलियमसन टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गये थे यही वजह थी कि वे शुरुआती दोनों वनडे मैच में नजर नहीं आये थे.

न्यूजीलैंड ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भी भारत को हराया न्यूजीलैंड ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप किया I अब दोनों देशों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।  

297 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में 5 विकेट खोकर ये लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। इसी हार के साथ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। 31 साल के बाद भारत ने कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज बिना कोई मैच जीते गंवाई है। 


Create Account



Log In Your Account