छोटी बहू अपर्णा के लिथए वोट मांगने पहुंचे मुलायम, अयोध्या गोलीकांड पर भी बोले

रिपोर्ट: ramesh pandey

सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव आज लखनऊ चुनावी सभा को संबोधिवत करने पहुंचे। मुलायम ने कैंट सीट से सपा प्रत्याशी अपर्णा यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधि त किेया। अपर्णा के पक्ष में यादव परिवार के किसी सदस्य की यह पहली जनसभा थी। मुलायम सिंरह ने कहा, मैंने मस्जिुद बनवाने के लि ए गोली चलवाई थी। गोली चलवाना दुखद है। अगर मस्जिद न बचती तो मुस्लिमों को लगता किह उनकी सुनने वाला कोई नहीं। धर्म स्थल ही नहीं रहेंगे तो क्या होगा। उन्होंने कहा, अपर्णा जीतेगी तो और ज्यादा काम होगा। हमने हर वर्ग के लिथए बहुत काम किया है। महिहलाओं के लिमए खासकर बहुत काम किाए गए हैं। उनको हमने सम्मान दिया। मुलायम सिंलह ने कहा, व्यापारी और किसान सगे भाई हैं, दोनों को सु‌विधा देने के लिाए कहा और उसे पूरा भी किया। सपा ने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया।


Create Account



Log In Your Account