एयरएशिया इंडिया ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए 999 रुपये में हवाई टिकट का ऑफर निकाला

रिपोर्ट: ramesh pandey

नयी दिल्ली : एयरएशिया इंडिया ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए 999 रुपये में हवाई टिकट का ऑफर निकाला है. हालांकि यह ऑफर सीमित समय के लिए है. सीमित समय की प्रमोशनल स्कीम के तहत एयर एशिया 999 रुपये में फ्लाइट टिकट दे रही है. एयरएशिया की वेबसाइट के अनुसार '7 डेज ऑफ मैड डील्स' के तहत यात्रियों को 21 अगस्त से 27 अगस्त तक लो कॉस्ट टिकट बुक करने का ऑफर मिल रहा है. इस प्रमोशनल योजना के तहत अगले साल 26 फरवरी से 28 अगस्त 2018 की यात्राओं के लिए टिकट बुक किये जा सकते हैं. इन टिकटों की बुकिंग एयरएशिया की वेबसाइट या एयरएशिया मोबाइल ऐप के माध्यम से की जा सकती है. इस ऑफर के तहत लोगों को अडवांस बुकिंग करानी होगी, जिन टिकटों पर वे अगले साल सफर कर सकेंगे. कंपनी ने इस ऑफर के तहत बुक किये जाने वाले सीटों की संख्यास की घोषणा नहीं की है. लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर कहा गया है कि 'सीटें सीमित हैं और सभी उड़ानों पर उपलब्ध नहीं हो सकती हैं. यह ऑफर केवल नयी बुकिंग्स के लिए है.' एयरएशिया इंडिया के बुकिंग पोर्टल के अनुसार इस ऑफर के तहत सबसे सस्ता टिकट (999 रुपये) कोलकाता और बागडोगरा के बीच है. प्रमोशनल स्कीम के तहत एयरलाइन भुवनेश्वर-कोलकाता, गोवा-बेंगलुरु, गुवाहाटी-इंफाल, हैदराबाद-बेंगलुरु और कोच्चि-बेंगलुरु रूट पर 1099 रुपये में टिकट दे रही है. इसके अलावा पुणे-बेंगलुरु और विशाखापत्तनम-बेंगलुरु रूटों पर टिकटों का मूल्य 1499 रुपये है.


Create Account



Log In Your Account