शेयर बाजार में तेजी, बढ़त के साथ खुला बाजार

रिपोर्ट: ramesh pandey

मुंबई : कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन सेंसेक्स में 73 अंक की तेजी देखी जा रही है. निफ्टी 29 अंक चढ़कर 9559 अंक पर खुला. खुलते ही सेंसेक्स ने 100 अंक की छलांग लगायी. शुरूआती कारोबार में छोटे शेयरों में तेजी दर्ज की गयी है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.58 अंक फीसदी बढ़त है. बीएसई का स्मॉल कैप इंडेक्स 0.58 फीसदी बढ़त के साथ ट्रेंड कर रहा है.एशियाई रुझानों के बीच घरेलू सांस्थानिक निवेशकों की लिवाली के चलते शुरआती कारोबार में सेंसेक्स 101 अंक चढ़कर खुला. तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 100.96 अंक यानी 0.31 चढ़कर 31,763.70 अंक पर खुला है. पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 0.77 अंक की बढत हुई थी.इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 31.70 अंक यानी 0.31ञ् सुधरकर 9,961.60 अंक पर खुला है. बाजार में कल का हाल बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 31,662.74 अंक पर स्थिर बंद हुआ. उत्तर कोरिया को लेकर चिंता गहराने के बीच प्रत्येक बढ़त के मौके पर निवेशकों की मुनाफावसूली से सेंसेक्स अपने पिछले स्तर पर बंद हुआ. एशियाई बाजारों के मजबूत संकेतों से बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 31,738.74 अंक पर ऊंचा खुलने के बाद दिन के उच्चस्तर 31,814.96 अंक तक गया. बाद में निवेशकों की मुनाफावसूली से सेंसेक्स 31,620.44 अंक तक नीचे आया.अंत में सेंसेक्स 0.77 अंक की मामूली बढत के साथ 31,662.74 अंक पर बंद हुआ. बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स 147.86 अंक टूटा था. ब्रोकरों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से बाजार नुकसान से बच सका.


Create Account



Log In Your Account