आप में लंबी होती जा रही है नाराज समर्थकों की लिस्ट, कार के बाद अब LOGO भी वापस मांगा

रिपोर्ट: साभार

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी की मुसीबतें थमने का नाम ही नहीं ले रही है. प्रशांत-यादव के साथ चल रहे लंबे घमासान के बीच उनके कार्यकर्ता भी उनसे नाराज दिखे और पार्टी को गिफ्ट की गयी कार को वापस मांग लिया. अब आज एक नयी मुसीबत आयी कि आम आदमी पार्टी का लोगो बनाने वाले सुनील लाल ने कहा कि मुझे मेरा लोगो वापस कर दो. इस बाबत उन्होंने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी भी लिखी है. चिट्ठी लिखकर लाल ने मांग की है कि उसके बनाए लोगो का इस्तेमाल बंद किया जाए. सुनील ने कहा है कि यह मेरी बौद्धिक संपत्ति है इसलिए मुझे लौटा दी जाए. सुनील ने केजरीवाल को खत लिखकर कहा है कि वह अब पार्टी में नहीं रहना चाहते इसलिए उनका इस्तीफा भी मंजूर किया जाए. उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से पहले ही इस्तीफा दे दिया है. सुनील ने यह भी मांग की है कि उनके बनाए लोगो को ब्रांडिंग, स्टेशनरी, वेबसाइट, फ्लैग्स, पोस्टर, बैनर आदि से हटा दिया जाए. सुनील लाल ने ट्वीट किया- मैं अपनी बौद्धिक संपदा आप लोगों से वापस मांगता हूं. इसके लिए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को मैंने चिट्ठी भी लिखी है. इधर, आप पार्टी के नेता आशुतोष ने इस खबर पर कहा कि दान दी हुई चीज वापस नहीं ली जाती है. उन्होंने इस बात को न ही स्वीकार किया और न ही अस्वीकार की यह लोगो सुनील का बनाया हुआ है.


Create Account



Log In Your Account