मेंटर एडुसर्व कोचिंग संस्थान के 15 ठिकानों पर छापेमारी कर IT ने की 80 लाख रूपये बरामद

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना 17 जुलाई : मुख्य रूप से मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी करानेवाले पटना का मेंटर एडुसर्व कोचिंग संस्थान पर आज आयकर अधिकारियों ने छापेमारी कर 80 लाख रूपये बरामद किए| कोचिंग कार्यालय, संस्थान के निदेशक फिजिक्स गुरु आनंद जायसवाल एवं शिक्षकों के आवास सहित कुल 15 ठिकानों पर छापेमारी की गई| 15 ठिकानों पर एक ही दिन एक साथ हुई छापेमारी में आयकर विभाग की टीम में करीब 200 अधिकारी शामिल हैं।

गौरतलब है कि आयकर विभाग को टैक्स चोरी किये जाने की शिकायत मिली थी जिसके बाद आयकर अधिकारियों द्वारा यह छापेमारी की गयी। पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड के गोरखनाथ लेन स्थित मेंटर एडुसर्व कोचिंग संस्थान को बंद कर दिया गया है।

पूर्व से ही मेंटर एडुसर्व कोचिंग संस्थान पर पढ़ाई के नाम पर कमाई करने का कई बार आरोप लग चूका है| इसके अलावा विद्यार्थियों को सुनहरे ख्वाब दिखाकर मोटी रकम उगाही करनेवाले इस संस्थान में उपलब्ध पढ़ाई की सुविधा पर भी सवाल उठते रहे हैं। एक छोटे से क्लास रूम में क्षमता से अधिक छात्रों को बैठाया जाता है।

छात्रों की माने तो क्लास रूम में जिन विद्यार्थियों को पीछे बैठना पड़ता है उन तक शिक्षक की आवाज भी ठीक से नहीं पहुँचती| ऐसे में क्लास रूम में आगे बैठने के लिए समय से  काफी पहले आना पड़ता है। बाहर से आने वाले छात्र किसी उलझन में नहीं पड़ना चाहते इसलिए वे दिक्कतों के बावजूद किसी प्रकार की शिकायत करने से बचते हैं।

अगर कोई भी छात्र प्रबंधन या शिक्षक से इसकी शिकायत कर भी दे तो उसे डांट-फटकार के साथ ही बिहार से बाहर जाकर पढ़ने की नसीहत दी जाती है| इतना ही नहीं जब पैसों की वसूली का समय आता है तो प्रबंधन द्वारा छात्रों से बदसलूकी भी की जाती है। छात्रों का आरोप है कि मेटर एडुसर्व कोचिंग के नाम पर छात्रों से मोटी रकम की उगाही करने में जुटा है| यहाँ पढ़ाई की जगह कमाई को विशेष रूप से प्राथमिकता दी जाती है| उल्लेखनीय है कि पहले भी इस संस्थान पर आयकर विभाग का छापा पड़ चुका है|

 


Create Account



Log In Your Account