झाड़-फूंक के नाम पर मां-बेटी और पिता को बनाया बंधक, मदद की बजाय थानेदार ने परिजनों को लगाई फटकार  

रिपोर्ट: शिलनिधि

नालंदा : हिलसा में झाड़-फूंक व ताबीज देने के नाम फर्जी बाबा ने माँ-बेटी समेत पिता को पिछले पन्द्रह दिनों से अपने घर में बंधक बनाकर रखा है| मिली जानकारी के अनुसार हिलसा के त्रिवेणी पंडित (अलखदेव) नामक ढोंगी बाबा ने अपने ही एक परिचित युवक त्रिभुवन पंडित के माध्यम से पटना के सैदानीचक थाना परसा बाजार से पति-पत्नी एवं उनकी 23 वर्षीय बेटी को झाड़-फूंक के नाम पर बुलाकर बंधक बना लिया है|

जब इसकी जानकारी परिवारवालों को मिली तब वे हिलसा स्थित ढोंगी बाबा के घर पहुंचे जहाँ उन्हें डरा-धमकाकर भगा दिया गया| परिवारवालों को संदेह है कि तंत्र-मंत्र का प्रयोग कर ढोंगी बाबा ने बंधक बनाये लोगों को भ्रमित कर दिया है और गलत आचरण कर उन्हें अपने कब्जे में रखा है|

परिजनों का आरोप है कि जब वे इसकी शिकायत स्थानीय हिलसा थाना में दर्ज कराने पहुंचे तो थाना प्रभारी ने उन्हें भला-बुरा कह डांट-डपटकर भगा दिया जिसकी शिकायत अब परिजनों ने पत्र के माध्यम से बिहार के डी0जी0पी0 से की है| डी0जी0पी0 को लिखे पत्र में परिजनों ने बंधक बनाये गये लोगों को जान का खतरा बताया है|

 

 


Create Account



Log In Your Account