देश ने एक महान राजनेता को खो दिया: भूपेन्द्र यादव

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जी के निधन पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार के प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने कहा कि देश ने एक महान राजनेता को खो दिया। वित्त एवं विदेश मामलों के जानकार रहे मुखर्जी जी का जाना दुखद है। उनके निधन से राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। महामहिम राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए देश हित में अनेको निर्णय लिये । राष्ट्र हमेशा उनके योगदान को याद रखेगा ।  वे राजनीति में सुचिता एवं सादगी के लिए सदैव याद किए जाएंगे । 
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा0 संजय जायसवाल ने कहा कि उनके निधन से पूरा देश मर्माहत है । भारत के विकास के प्रति उनकी सकारात्मक सोच थी। उनकी बातों एवं एवं कार्यों से विरोधी भी कायल थे । महान राजनेता, देश के प्रति निष्ठावान एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी अलग पहचान बनायी । देश के राजनीति में लंबे समय तक अपनी प्रतिभा का परचम लहराते रहे । भारत के राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्य प्रणाली जनप्रिय था। राष्ट्र के प्रति सेवा के लिए भाजपा बिहार प्रदेश श्रद्धांजलि देती है। प्रणव मुखर्जी जी के योगदान को राजनीतिक क्षीतिज पर सदैव याद रखा जाएगा । 
भाजपा प्रदेश कार्यालय में श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री नागेन्द्र जी, सह संगठन महामंत्री शिव नारायण महतो, भाजपा राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी डा0 संजय मयूख, प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूॅंगटा, प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार, डा0 संजीव चैरसिया, जनक राम, सुशील चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष राधा मोहन शर्मा, राजेश वर्मा, प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ शम्भू, प्रवीण दास तांती, प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह, निखिल आनंद, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह, राजेश झा ‘राजू’, अशोक भट्ट, प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्यपाल नरोत्तम,पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव रंजन आदि थे ।

 


Create Account



Log In Your Account