इंडोनेशिया और जापान में भूकंप के जोरदार झटके, ऑस्ट्रेलिया में खाली कराए गए शहर

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

भूकंप के जोरदार झटके से इंडोनेशिया एक बार फिर थर्रा गया| सोमवार को पूर्वी तिमोर में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया.|अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 11:53 बजे दक्षिण में एंबन द्वीप पर आया। भूकंप का केंद्र बांदा सागर की 214 किलोमीटर की गहराई में था, हालांकि वर्तमान में सुनामी की कोई चेतावनी नहीं है| भूकंप के कारण ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों को भी खाली करा लिया गया है| रायटर्स के मुताबिक झटके लगते ही लोग अपने घरों से बाहर निकलने लगे और किसी सुरक्षित स्थान की तरफ भागने लगे. हालांकि अभी तक किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है.

वही, भूकंप के केंद्र से 700 किमी दूर ऑस्ट्रेलिया के शहर डार्विन में लोग अपने घरों से बाहर निकलने लगे| यहां भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है| शुरू में भूकंप की तीव्रता 7.2 बताई गई लेकिन बाद में 7.5 आंकी गई| अधिकारियों के मुताबिक भूकंप के बाद अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के बाद सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है क्योंकि भूकंप का केंद्र जमीन से बहुत नीचे था।

वहीं, जापान की राजधानी टोक्यो और उसके आस-पास के क्षेत्रों में सोमवार को 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि अब तक सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है और किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, सुबह 9.11 बजे महसूस किए गए भूकंप का केंद्र टोक्यो के पश्चिम में स्थित एक प्रांत शिबा में 60 किलोमीटर की गहराई में था| शिबा, टोक्यो और इसके दक्षिण में स्थित कनागावा में भूकंप की तीव्रता ज्यादा महसूस की गई।

 

 

 

 


Create Account



Log In Your Account