J&K से अनुच्छेद 370 हटने से तिलमिलाया पाकिस्तान ने दी जंग की धमकी

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि वह अब भारत से बातचीत करने की अपील नहीं करेंगे| उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से बार-बार भारत से बातचीत करने का आग्रह किया गया| लेकिन भारत ने हर बार पाकिस्तान के आग्रह को नजरअंदाज कर दिया| इससे तिलमिलाए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने विदेशी मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी है|

कश्मीर का विशेष दर्जा (धारा 370) खत्म करने के मोदी सरकार के फैसले के बाद से ही पाकिस्तानी पीएम इमरान खान लगातार बयानबाजी कर रहे हैं| एक इंटरव्यू में इमरान ने कहा कि  मैंने बातचीत करने की सारी कोशिशें की| लेकिन बातचीत का हर प्रयास विफल साबित हुआ| ऐसे में भारतीय अधिकारियों से बातचीत करने का कोई औचित्य नहीं रह गया है और अब इससे ज्यादा हम कुछ और नहीं कर सकते हैं| गौरतलब है कि पठानकोट आतंकी हमले के बाद से ही भारत ने अपना रुख साफ कर दिया था कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ असल में कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक उससे कोई बातचीत नहीं होगी| हालांकि, पाकिस्तान के पीएम इमरान कई मौकों पर बातचीत की अपील कर चुके हैं|

इमरान खान ने एक बार फिर पीएम मोदी को फासीवादी और हिंदूवादी करार देते हुए आरोप लगाया कि वह कश्मीर की मुस्लिम बहुल आबादी का सफाया कर उसे हिंदू बहुल इलाके में तब्दील कर देना चाहते हैं| मीडिया से बातचीत करते हुए इमरान खान ने प्रोपैगैंडा फैलाते हुए कहा कि भारत कश्मीर में फर्जी ऑपरेशन भी चला सकता है जिससे पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के लिए उसे आधार मिल सके| इमरान ने कहा कि ऐसी स्थिति में पाकिस्तान भी जवाब देने के लिए मजबूर होगा|

युद्ध की धमकी देते हुए इमरान ने कहा कि जब दो परमाणु शक्ति संपन्न आमने-सामने होंगे तो कुछ भी हो सकता है| दोनों देश परमाणु शक्ति संपन्न है इसलिए दुनिया को इस पर ध्यान देना चाहिए कि हम किन हालात का सामना कर रहे हैं| पाकिस्तान के झूठे आरोपों को खारिज करते हुए राजदूत ने कहा कि कश्मीर में जनजीवन सामान्य हो रहा है| उन्होंने बताया, हालात को देखते हुए पाबंदियों में ढील दी जा रही है| स्कूल, बैंक और हॉस्पिटल खुल गए हैं. वहां पर्याप्त खाद्य भंडार है| नागरिकों की सुरक्षा के हित में सिर्फ संचार पर कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं|


Create Account



Log In Your Account