बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का पाकिस्तान ने किया सफलतापूर्वक परीक्षण

रिपोर्ट: शिलनिधि

पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल 'गजनवी' का सफलतापूर्वक 'रात्रि प्रशिक्षण' परीक्षण किया है| पाकिस्तानी सेना के मीडिया प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्विटर पर लिखा कि यह मिसाइल 290 किलोमीटर तक अनेक प्रकार के आयुध ले जाने में सक्षम है| पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने मिसाइल परीक्षण से जुड़ी टीम की सराहना की और देश को बधाई दी|

इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक गफूर ने अपने ट्वीट के साथ मिसाइल के परीक्षण का वीडियो भी साझा किया| यह गजनवी मिसाइल बलास्टिक मिसाइल का एडवांस है, जो हाई एक्सप्लोसिव और न्यूक्लियर के काम आएगी| गौरतलब है कि इससे पहले मई में पाकिस्तान ने सफलतापूर्वक शाहीन- को लॉन्च किया था, जो जमीन से जमीन पर मार करेगी| वहीं, जनवरी में भी पाकिस्तान ने टैक्टिकल बलास्टिक मिसाल नार्स को लॉन्च किया था|


Create Account



Log In Your Account